Header banner

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला (Abhishek Ruhela) ने जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए संचालित कंट्रोल रूम का  किया औचक निरीक्षण 

admin
doc 1

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला (Abhishek Ruhela) ने जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए संचालित कंट्रोल रूम का  किया औचक निरीक्षण 

नीरज उत्तराखंडी/ उत्तरकाशी

स्वास्थ्य के प्रति बेहद गम्भीर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने गुरुवार को जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए संचालित कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया तथा उपस्थित कार्मिकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
गौरतलब है कि बीते दिनों जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में गर्भवती महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण एवं उनके स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने तथा सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए थे। तथा कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 7417162869 का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में जोर पकड़ेगा पुरानी पेंशन का मुद्दा, हिमाचल (Himachal) में सरकार के खिलाफ दिखा असर

doc 2

इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी ने गुरुवार को कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों से सम्बंधित आनी वाली शिकायतों एवं समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जाय। साथ ही आने वाली समस्याओं एवं शिकायतों का रजिस्टर में अकंन कराना सुनिश्चित करें।

doc 3

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनोद कुकरेती,हरदेव राणा व अन्य उपस्थित रहे।

Next Post

मोरी(Mori) : गमरी-मैजणी-भूटाणू मोटरमार्ग के डामरीकरण न होने से ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

मोरी(Mori) : गमरी-मैजणी-भूटाणू मोटरमार्ग के डामरीकरण न होने से ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी नीरज उत्तराखण्डी/पुरोला जनपद उत्तरकाशी के विकास खण्ड मोरी के अंतर्गत कारगिल शहीद दिनेश गमरी-मैजणी-भूटाणू मोटर मार्ग को बनें 15 वर्षों से अधिक का समय […]
mori

यह भी पढ़े