- हिंडोलाखाल क्षेत्र में दर्दनाक हादसा(Accident) : कार खाई में गिरी, दो शिक्षकों की मौत, एक गंभीर घायल
देवप्रयाग/मुख्यधारा
उत्तराखंड के टिहरी जिले में विधानसभा देवप्रयाग के पलेठी डोबलियालों के सड़क मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास एक कार खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त (Accident) हो गई। जिसमें सवार दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार हिंडोलाखाल थाना क्षेत्रांतर्गत पलेठी के पास कार खाई में गिर गई। वाहन में सवार तीन शिक्षकों में से दो की घटनास्थल पर हीमौत हो गई, जबकि एक शिक्षिका गंभीर घायल हो गई। घायल को बेस चिकित्सालय श्रीकोट भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि उक्त सभी शिक्षक हिंडोलाखाल में प्रशिक्षण में आए थे। जिसके बाद तीनों अपने घर श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल वापस जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही कार संख्या UK07 FR 6874 पलेठी के पास पहुंची, चालक वाहन से नियंत्रण को बैठा और देखते ही देखते कार खाई में समा गई।
इसकी सूचना तत्काल प्रत्यक्ष दर्शन आई पुलिस को दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया इस दौरान अर्जुन सिंह रावत (45) पुत्र विजय रावत निवासी न्यू कॉलोनी डांग श्रीनगर और अनीता नेगी (54) पत्नी संतोष नेगी निवासी श्रीनगर मृत पाए गए।
बताया गया कि दोनों मृतक राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी में तैनात थे। इसके अलावा अनीता ममगाई (45) पत्नी अविनाश ममगाईं निवासी अपर श्रीनगर गंभीर रूप से घायल हुई है जिन्हें उपचार के लिए बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया है।
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक विनोद कंडारी भी तुरंत घटनास्थल पहुंचे. और घायल 45 वर्षीया टीचर अनीता ममगाईं पत्नी अविनाश ममगाईं निवासी अपर श्रीनगर को अपनी कार से बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है। अनिता ममगाईं की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना हिंडोलाखाल के एसओ धनराज सिंह बिष्ट ने उक्त दुर्घटना की पुष्टि की है।
विधायक विनोद कंडारी ने इस वाहन दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा मेरी विधानसभा देवप्रयाग के पलेठी डोबलियालों के निकट हनुमान मंदिर में वाहन दुर्घटना की सूचना मिली, तत्काल वहाँ पहुँचकर मेरे द्वारा घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया।
इस दुर्घटना में दो अन्य की दुखद मृत्यु से मन आहत है। प्रभु मृतकों की आत्मा को शांति दें एवं परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति.