द्वारीखाल/मुख्यधारा
द्वारीखाल के अंतर्गत ग्रामसभा कांडी व किनसुर में छह दिनों के भीतर दो लोगों पर गुलदार के हमले के बाद क्षेत्र में खौफ के साये में जी रहे ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर उक्त गुलदार को आदमखोर घोषित करते हुए उसे मारने के आदेश देने की मांग की है।
बताते चलें कि बीती एक जुलाई को ग्रामसभा किनसुर के बागी निवासी 28 वर्षीय युवक पृथ्वी चंद को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया था। ग्रामीणों को तभी से ये आशंका बनी हुई थी कि वह किसी और पर भी हमला कर सकता है। ग्रामीणों की आशंका सच साबित हुई और आज ग्रामसभा कांडी में एक युवक पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया। किसी तरह उसके अन्य साथियों द्वारा उसे गुलदार के चंगुल से छुड़ाया गया।
प्रमुख महेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री के साथ ही जिला पौड़ी गढ़वाल एवं लैंसडौन वन प्रभाग से भी गुलदार द्वारा दो बार लोगों पर हमला करने के फलस्वरूप उसे आदमखोर घोषित करते हुए उसे मारने के आदेश जारी करने की मांग की गई है। इसके अलावा घायल को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है।