ओपनिंग डे पर 40- 50 करोड़ कमाएगी आदिपुरुष (Adipurush)
मुख्यधारा
प्रभास, कृति सेनॉन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है। ‘रामायण’ पर आधारित इस फिल्म में भगवान राम की गाथा को एक नए स्वरूप के साथ पेश किया जाएगा। इस फिल्म को देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं और यही कारण है कि ‘आदिपुरुष’ की रिलीज से पहले ही इसके लाखों में टिकट बिक चुके हैं। ऐसे में मेकर्स को उम्मीदें हैं कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर छप्परफाड़ कमाई कर सकती है। अब रिपोर्ट्स कि मानें तो प्रभास और कृति सेनॉन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ ओपनिंग डे पर 40 से 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।
फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरिश जौहर ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ‘आदिपुरुष’ को बहुत बड़ी ओपनिंग मिलेगी। बता दें कि फिल्म को भारत में सभी भाषाओं में करीब 4 हजार स्क्रिन्स पर रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में गिरिश जौहर ने कहा, “दर्शकों ने फिल्म के नए और संशोधित ट्रेलर को काफी पसंद किया है। यह हमारे पौराणिक महाकाव्य रामायण पर आधारित है। यह एक पारिवारिक यात्रा है, मैं एक बड़ी शुरुआत की उम्मीद कर रहा हूं जो सभी भाषाओं के लिए 45 से 50 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।”
बता दें कि ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ में जहां एक्टर प्रभास भगवान श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं एक्ट्रेस कृति सेनॉन माता सीता का किरदार निभाएंगी। फिल्म में एक्टर सैफ अली खान ‘रावण’ की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में जबरदस्त वीएफएक्स और बीजीएम का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।