चक्रवाती तूफान: गुजरात में तबाही मचा कर बिपरजॉय (biperjoy) राजस्थान की ओर बढ़ा - Mukhyadhara

चक्रवाती तूफान: गुजरात में तबाही मचा कर बिपरजॉय (biperjoy) राजस्थान की ओर बढ़ा

admin
c 1 6

चक्रवाती तूफान: गुजरात में तबाही मचा कर बिपरजॉय (biperjoy) राजस्थान की ओर बढ़ा

  • लाखों लोगों की रातें दहशत के साए में कटी, राज्य में भारी नुकसान, वीडियो
  • गुरुवार शाम करीब 9 महातूफान कच्छ में जखाऊ पोर्ट से टकराया। राज्य में भारी नुकसान, 2 लोगों की मौत कई घायल। गुजरात में चक्रवात का असर अभी भी बना हुआ है। हालांकि आज शाम तक इसका असर खत्म हो जाएगा।
  • जखाऊ और मांडवी में कई पेड़, होर्डिंग्स और बिजली के खंभे उखड़ गए। सैकड़ों कच्चे घर भी गिर गए, इस तूफान में कई जानवरों की भी मौत की खबर है। राज्य सरकार नुकसान के आकलन में जुटी ।

मुख्यधारा डेस्क

अरब सागर से 10 दिन पहले उठा बिपरजॉय तूफान गुरुवार शाम गुजरात के कच्छ में जखाऊ पोर्ट से टकरा गया। इस विनाशकारी तूफान ने गुजरात में भारी नुकसान किया है।

कच्छ में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है। कई पेड़ उखड़ गए हैं। द्वारका में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर कच्छ-सौराष्ट्र 8 जिलों में रहा। राज्य सरकार तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने में लगी हुई है। गुजरात में चक्रवात का असर अभी भी बना हुआ है।

c 2 5

यह भी पढें : सख्ती: लम्बे समय से गायब शिक्षकों के खिलाफ उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) ने की कार्रवाई करने की तैयारी

कच्छ में मांडवी, नलिया, नारायण सरोवर, जाखौ बंदर, मुंद्रा और गांधीधाम, अहमदाबाद समेत पूरे राज्य में तेज बारिश हो रही है। 90 से 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। पूरे मांडवी में 18 घंटे से बिजली नहीं है। इससे लोग परेशान हैं। पिछले 24 घंटों में कच्छ में 2 से 7 इंच बारिश हुई है।

c 3 3

बिपरजॉय की वजह से गुजरात के कई जिलों में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही हैं। कच्छ और सौराष्ट्र के तट बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। तेज हवा के चलते जखाऊ और मांडवी में कई पेड़, होर्डिंग्स और बिजली के खंभे उखड़ गए। भावनगर जिले में बाढ़ के खड्ड में फंसी अपनी बकरियों को बचाने की कोशिश के दौरान पिता और पुत्र की मौत हो गई। वहीं, देवभूमि द्वारका में पेड़ गिरने से तीन लोग घायल भी हुए हैं। तूफान अभी 13-14 किमी की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड में इस विभाग में हुई तबादलों (Transfers) की लिस्ट जारी, देखें पूरी सूची

तूफान की वजह से आज भी कच्छ, द्वारका और जामनगर में तेज हवा के साथ बारिश होगी। चक्रवात तूफान की वजह से चल रही तेज हवाओं से मोरबी में तार और कई खंबे टूट गए। तूफान की वजह से मलिया तहसील के 45 गांवों में बिजली गुल हो गई। 11 गांवों में बिजली बहाल कर दी गई है।

c 4 3

मोरबी के कार्यकारी अभियंता जेसी गोस्वामी ने जानकारी दी कि तटीय ग्रामीण और रेगिस्तानी इलाकों में 300 से ज्यादा बिजली के खंभे टूट गए हैं। बिपरजॉय को देखते हुए पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम से फोन पर बात की है।

सीएम ने बताया कि पीएम ने गुजरात की वर्तमान स्थिति के बारे में सभी जानकारी ली। बिपरजॉय तूफान गुरुवार शाम साढ़े छह बजे कच्छ के जखौ तट से टकराया था। लैंडफॉल आधी रात तक चला।

यह भी पढें : सेना (Army) में भर्ती होने की तैयारी कर रहे उत्तराखंडी युवाओं के लिए अच्छी खबर: रानीखेत में 20 जून से होगी सेना की भर्ती रैली

इस दौरान हवाओं की रफ्तार 115 से 125 किमी प्रति घंटे रही। इससे पहले कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी समेत तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई।

c 5 2

94 हजार से ज्यादा लोगों को तटीय इलाकों से रेस्क्यू किया गया था। कोस्ट गार्ड ने 15 जहाज और 7 एयरक्राफ्ट तैयार रखे थे। एनडीआरएफ की 27 टीमें भी तैनात थीं।

अब यह उत्तर- दक्षिण राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। गुजरात से गुजरने के बाद यह राजस्थान में एक डिप्रेशन वाले मौसमी सिस्टम की तरह प्रवेश करेगा। इस दौरान कई इलाकों में 10 से 20 सेमी तक बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पढें : खुशखबरी: उत्तराखंड के इस सेवायोजन कार्यालय में 24 जून को लगेगा रोजगार मेला (employment fair), 2100 पदों पर होगी भर्ती

मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात के साथ दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के कई इलाको में शुक्रवार को भारी बारिश होगी।

Next Post

हिरदा (Hirda) के गीतों में पहाड़ की पीड़ा

हिरदा (Hirda) के गीतों में पहाड़ की पीड़ा डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला हीरा सिंह राणा का जन्म 16 सिंतबर 1942 , ग्राम – डंडोली , मनिला जिला अल्मोड़ा उत्तराखंड में हुवा था। हीरा सिंह राणा पांच भाइयो में सबसे बड़े […]
hira 1

यह भी पढ़े