मुख्यधारा
युवाओं के विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) के तहत भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के लिए तैयारी में जुटी है। वायुसेना ने अग्निवीरों के लिए रविवार को नोटिफिकेशन जारी किया था।
आज आर्मी ने भी अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अग्निवीरों की भर्ती के लिए 1 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे।
थल सेना के नोटिफिकशन के मुताबिक इसमें 8वीं और 10वीं पास युवा अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन जुलाई से कराए जा सकेंगे। सेना ने पांच 5 ग्रेड में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
ये ग्रेड हैं
अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास), अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास) है। थलसेना की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अग्निवीरों की भर्ती तीन चरण में होगी।
पहला फिजिकल टेस्ट, दूसरा मेडिकल टेस्ट और तीसरा लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी अग्निवीरों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद सभी को ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इस एडमिट कार्ड को लेकर ही रिक्रूटमेंट रैलियां आयोजित की जाएंगी।
नोटिफिकेशन में अग्निवीरों को मिलने वाली सुविधाओं सहित नियम और शर्ते भी हैं, जो सेना पहले ही जारी कर चुकी है। नोटिफिकेशन में योग्यता शर्तें, भर्ती प्रक्रिया, वेतन-भत्तों से लेकर सर्विस रूल्स तक का ब्यौरा है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को joinindianarmy.nic.in
पर जाकर भर्ती प्रक्रिया की पूरी डिटेल जान सकते हैं।
बता दें कि अग्निपथ के तहत चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा।