Header banner

कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) बने राज्य कृषि विपणन बोर्डों की राष्ट्रीय परिषद के चैयरमैन

admin
joshi 1 1

कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) बने राज्य कृषि विपणन बोर्डों की राष्ट्रीय परिषद के चैयरमैन

देहरादून/देहरादून

सूबे के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को कन्फेडरेशन ऑफ स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड्स (COSAMB) के अध्यक्ष बनाया गया। विधानसभा भवन में बोर्ड के प्रबंध निदेशक डॉ. जे.एस. यादव ने मुलाकात कर मंत्री जोशी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान बोर्ड के एमडी और मंत्री जोशी के बीच देहरादून मण्डी को हाईटेक बनाने सहित कई संभावनाओं पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) की परीक्षाओं में होगा आधार वेरिफिकेशन लागू

joshi 2 1

इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि निश्चित आज मुझे राज्य कृषि विपणन बोर्डों की राष्ट्रीय परिषद का चैयरमैन बनाया गया, यह मेरा सौभाग्य है, उसका लाभ हम प्रदेश के हित में देंगे। कृषि मंत्री जोशी ने कहा कि देहरादून कि जो मंडी है, हमारा प्रयास होगा कि इस बोर्ड के माध्यम से उसको हाईटेक मंडी बनायेंगे। ताकि मंडी की आय में बढ़ोतरी हो सके और उससे अधिक से अधिक लाभ किसानों को भी मिले और आम जनता को भी सुविधा हो, इस दिशा में कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़े : स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के साथ ही मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे मंत्री धनसिंह रावत (Dhan Singh Rawat)

इस अवसर पर कृषि एवम् कृषक कल्याण विभाग के अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।

Next Post

थ्रो बॉल (throw ball) में एसजीआरआर स्कूल ऑफ नर्सिंग सिरमौर व बॉलीबॉल में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड सांइस ने मारी बाजी

थ्रो बॉल (throw ball) में एसजीआरआर स्कूल ऑफ नर्सिंग सिरमौर व बॉलीबॉल में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड सांइस ने मारी बाजी 800 मीटर बालक वर्ग में ऋषभ रावत व बालिका वर्ग में मनीषा सिंह विजेता टेबल […]
ball

यह भी पढ़े