रिश्वत लेते पकड़े गए अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी को शासन ने निलंबित कर दिया है। शिक्षा सचिव ने निलंबन आदेश जारी करते हुए उन्हें अभिरक्षा में रहने की तिथि से निलंबित किया है। निलंबन की अवधि के दौरान वह माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अटैच रहेंगे।
अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस टीम ने पांच फरवरी को उनके कार्यालय से एक सहायक अध्यापक से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। इसके बाद मामले की रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही के लिए शासन को भेजी गई थी।
सोमवार को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से उनके निलंबन का आदेश जारी हो गया। जिसमें कहा गया है कि निलंबन की अवधि के दौरान सोनी को जीवन निर्वहन भत्ता दिया जाएगा। जीवन निर्वहन भत्ते के साथ कोई महंगाई भत्ता देय नहीं होगा।