Header banner

अल्मोड़ा : मोबाईल एग्री क्लीनिक वैन (Mobile Agri Clinic Van) से किसान के द्वार संकल्पना को पूर्ण करने में मिली सफलता

admin
almora 1

अल्मोड़ा : मोबाईल एग्री क्लीनिक वैन (Mobile Agri Clinic Van) से किसान के द्वार संकल्पना को पूर्ण करने में मिली सफलता

अल्मोड़ा/मुख्यधारा

मुख्य कृषि अधिकारी डी0 कुमार ने बताया कि जिला योजना एवं नैमेट/आतमा योजना अन्तर्गत अभिनव पहल करते हुए 04 अक्टूबर, 2018 से मोबाईल एग्री क्लीनिक वैन प्रारम्भ की गयी है। उन्होंने बताया कि मोबाइल एग्री क्लीनिक सुसज्जित सचल कृषि वाहन है जिसके माध्यम से कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम एवं रेखीय विभाग के कृषि निवेश यथा बीज, फल-पौध, कृषि रक्षा रसायन, छोटे कृषि यंत्र, उद्यानिकी यंत्र, पशु सम्बन्धी दवाईयों एवं पशु आहार, विभागीय योजनाओं की प्रचार-प्रसार सामग्री एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्राम-ग्राम तक पहुॅचाई जा रही है।

almora 2

यह भी पढ़ें : गुड न्यूज : FRI में इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023

उन्होंने बताया इस मोबाईल वैन के माध्यम से अब तक 13 लाख रुपए से अधिक मूल्य की कृषि सामग्री विक्रय की जा चुकी है।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से वर्तमान तक जनपद के समस्त विकासखण्डों को आच्छादित करते हुए लगभग 1280 ग्राम/स्थानों एवं लगभग 42160 कृषकों को लाभान्वित किया जा चुका है।

almora 3

यह भी पढ़े : केंद्र के बाद राज्य सरकारें अलर्ट : सितंबर में भारत आ गया था चीनी BF-7 वैरिएंट, जानिए किन प्रदेशों ने क्या-क्या बनाई रणनीति। उत्तराखंड में जल्द होगी गाइडलाइन जारी

कर्मचारियों द्वारा विभागीय निवेश एवं प्रचार-प्रसार का वितरण किया जा रहा है तथा कृषकों के सुझाव एवं सलाह प्राप्त की जा रही है। इसके माध्यम से सरकार किसान के द्वार संकल्पना को पूर्ण करने में सफलता प्राप्त हुई है। कृषकों को विभागीय सुविधाओं हेतु कृषि निवेश केन्द्र, पशु स्वास्थ्य केन्द्र, उद्यान सचल केन्द्र आदि पर निर्भरता काफी कम हो गई है। जिससे उनका समय, धन एवं श्रम की बचत हुई है। उन्होंने बताया कि मोबाईल वैन के माध्यम से क्षेत्रीय कर्मचारियों के समय की बचत एवं दूरस्थ से दूरस्थ क्षेत्रों को शत-प्रतिशत आच्छादित किया जाना सम्भव हो पाया है।

Next Post

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में कोविड-19 वैरिएंट से बचाव व नियंत्रण को लेकर SOP जारी, पढें आदेश

देहरादून/मुख्यधारा विश्व के कई देशों जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया गणराज्य, ब्राजील व चीन में कोविड-19 वैरिएंट के बढते संक्रमण को देख अब उत्तराखंड सरकार भी अलर्ट हो गई है। उत्तराखंड में कोविड-19 वैरिएंट के बचाव एवं नियंत्रण की तैयारियों […]

यह भी पढ़े