ग्राफिक एरा (Graphic Era) के मानसून रागा में जायकों की बहार
देहरादून/मुख्यधारा
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के होटल मैनेजमेंट विभाग ने मानसून रागा नामक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें मानसून में होने वाली सीज़नल सब्जियों से विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए गए।
इसमें स्वागत पेय के रूप में आम पन्ना रखा गया और अलग – अलग तरह के व्यंजनों का बुफे था जिसमें चाट, मिर्ची वड़ा, अनेक प्रकार के पकोड़े, खस्ता छोले चाट, मावा समोसा, स्टफ्ड कचोरी, आदि थे साथ ही साथ इसमें पत्यूड़, अरसे और दाल की पकौड़ी जैसे उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन भी शामिल थे।
कार्यक्रम में मौजूद ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने भी स्वादिष्ट व्यंजनों को चखे। यह व्यंजन एच. एम विभाग के शिक्षक और विद्यार्थियों ने मिलकर तैयार किए।
एच. ओ. डी. अमर प्रकाश गबराल ने बताया कि इसका उद्देश्य छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से परिचित कराना और उद्योग जगत के लिए तैयार करना है।