ग्राफिक एरा (Graphic Era) ने बनाए दो नए लिम्का बुक रिकॉर्ड्स - Mukhyadhara

ग्राफिक एरा (Graphic Era) ने बनाए दो नए लिम्का बुक रिकॉर्ड्स

admin
g 1 2

ग्राफिक एरा (Graphic Era) ने बनाए दो नए लिम्का बुक रिकॉर्ड्स

देहरादून/मुख्यधारा

ग्राफिक एरा के होटल मैनेजमेंट विभाग में बने दो और कीर्तिमानों पर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की मोहर लग गई है। सबसे कम समय में सबसे ज्यादा मोमोज और डेयरी बेस्ड बेवरेजेस बनाने के इस रिकॉर्ड को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में आज आधिकारिक तौर पर रजिस्टर कर लिया गया।

इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के पास अब एचएम विभाग के दो गिनेस और छे लिम्का बुक रिकॉर्ड्स हो गए हैं।

यह भी पढें : Uttarakhand: उपनल (UPNL) कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, ये आदेश हुआ जारी

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के होटल मैनेजमेंट विभाग ने पिछले साल 6 मई की मोमोज और 21 मई को डेयरी बेस्ड बेवरेजेस बनाने का रिकॉर्ड बनाया था।

विभाग के एक्सपर्ट्स ने ’द डिमसुम्स क्विेस्ट’ नाम के इवेंट में एक घंटे 47 मिनट और 6 सेकंड में 2496 तरह के मोमोज बनाए थे। इस के 15 दिन बाद इन एक्सपर्ट्स ने ’मिल्क माॅनिया’ नाम के इवेंट में एक घंटे 15 मिनट के रिकॉर्ड समय में 560 तरह के डेयरी बेस्ड बेवरेजेस बनाए। इन दिनों रिकॉर्ड्स के दौरान लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के आब्जर्वरस पूरे समय मौजूद रहे। इन की अनकट वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई।

आब्जर्वरस के कमेंट्स और सारे तथ्यों की बारीकी से जांच करने के बाद लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इन दोनों  कीर्तिमानों को रजिस्टर किया है। औपचारिक रूप से इनके सर्टिफिकेट आज दिए गए।

यह भी पढें: दु:खद: नहीं रही उत्तराखंड की राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी (Sushila Baluni)

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रेसिडेंट, प्रो. (डॉ.) कमल घनशाला ने होटल मैनेजमेंट विभाग को इन नए रेकॉर्ड्स के लिए बधाई दी।

विभाग की ’टीम इनक्रेडिबल ऑफ 26’ द्वारा बनाए गए इन 2496 तरह के मोमोस में इन की 624 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वेराइटीज शामिल थीं। मिल्क माॅनिया रिकॉर्ड बनाने वाली टीम में 16 सदस्य थे। टीम का नेतृत्व विभाध्यक्ष अमर डबराल और फैकल्टी मेंबर्स मोहसिन खान, सुनील कुमार और योगेश उप्रेती ने किया।

यह भी पढें : Haridwar: पंचतत्व में विलीन हुई राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी ( Shushila Baluni)

Next Post

लक्ष्य: आदर्श चंपावत (Adarsh Champawat) बनाने की ओर एक कदम और बढ़ा चम्पावत, शिक्षा का हब बनेगा जिला

लक्ष्य: आदर्श चंपावत (Adarsh Champawat) बनाने की ओर एक कदम और बढ़ा चम्पावत, शिक्षा का हब बनेगा जिला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक कार्यक्रम का शुभारंभ रिमोट का बटन दबाकर किया। प्रथम चरण में 137 विद्यालय चुने […]
p 1 9

यह भी पढ़े