लाॅजिस्टिक्स को नई तकनीकों से जोड़ने का आह्वान

admin
l 1 1

लाॅजिस्टिक्स को नई तकनीकों से जोड़ने का आह्वान

देहरादून/मुख्यधारा

ग्राफिक एरा में आयोजित फैकल्टी डेवलपमेण्ट प्रोग्राम में शिक्षकों व प्रोफेशनल्स से साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया गया।

दो सप्ताह चले अटल फैकल्टी डेवलपमेण्ट प्रोग्राम का आज आखिरी दिन था। इसमें उत्ताखण्ड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के शिक्षाविदों व प्रोफेशनल्स ने भाग लिया।

कार्यक्रम को आज मुख्य अतिथि एसएमएयू इण्टरनैशनल इन्डस्ट्रीज एण्ड ट्रेड चैम्बर्स उत्तराखण्ड के अध्यक्ष डा. हरेन्द्र कुमार गर्ग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के लाॅजिस्टिक सपोर्ट, रेल व रोड नेटवर्क को आर्टिफिशियल इण्टैलिजेन्स, डेटा एनालिलिस व सिस्टम तकनीकों से जोड़कर और ज्यादा बेहतर बनाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने किया अलायम आवासीय परियोजना का निरीक्षण

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एकम्स ड्रग्स एण्ड फार्मास्यिूटिकल लिमिटेड की शिवांगी जैन ने दवा उत्पादन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी व एसएमएयू इण्टरनैशनल इन्डस्ट्रीज एण्ड ट्रेड चैम्बर्स के बीच एक एमओयू किया गया। एमओयू के तहत शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं को प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जायेगी।

कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेण्ट आफ मैनेजमेण्ट स्टडीज ने किया। कार्यक्रम में एचओडी डा. नवनीत रावत, एसएमएयू के वाईस चेयरमैन डा. मोहिन्दर आहूजा, निदेशक लोकेश लोहिआ, कार्यालय निदेशक अंशिका, समन्वयक डा. मनु शर्मा व दून यूनिवर्सिटी के डा. सुधांशू जोशी, डा. सचिन घई, प्रो. अभिषेक मिस्रा और डा. दीपक कौशल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : विकासनगर क्षेत्र में कोटपा (सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद) अधिनियम का उल्लंघन पर 31 लोगों के चालान

Next Post

ग्राफिक एरा में अर्थ अब्जर्वेशनल डाटा पर कार्यशाला

ग्राफिक एरा में अर्थ अब्जर्वेशनल डाटा पर कार्यशाला देहरादून/देहरादून ग्राफिक एरा में विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं से प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सेसिंग तकनीकों पर कार्य करने का आह्वान किया। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में लैण्डस्लाइड यूसिंग अर्थ अब्जर्वेशनल डाटा […]
g 1 22

यह भी पढ़े