देहरादून/मुख्यधारा
अंकिता हत्याकांड (Ankita Murder case) के संबंध में SIT प्रभारी पी रेणुका DIG Law & Order ने बताया कि पोस्टमार्टम AIIMS में हुआ है। डॉक्टरों के एक पैनल ने पोस्टमार्टम किया है और इसकी वीडियोग्राफी हुई है।
उन्होंने बताया कि न्यायालय की अनुमति से पोस्टमार्टम का वीडियो देखा जा सकता है।
इसके अलावा अंकिता के संपर्क में जितने लोग थे, सबसे पूछताछ की जा रही है। राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है, क्योंकि (वंतरा) रिजॉर्ट राजस्व क्षेत्र में है और अंकिता के लापता होने का मामला राजस्व क्षेत्र में दर्ज किया गया था।
बताते चलें कि अंकिता (Ankita Bhandari) हत्याकांड मामले में पुलिस ने वनतरा रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201, 120-B के तहत केस दर्ज किया गया है। हत्या का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का बेटा है।
रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी अंकिता
19 वर्षीय अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) ऋषिकेश-चीला मोटर मार्ग पर गंगा भोगपुर क्षेत्र में स्थित वनतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी। अंकिता 18 सितंबर से गायब थी। 19 सितंबर की सुबह अंकिता अपने कमरे में नहीं दिखी। उसके पिता रिसॉर्ट पहुंचे और कर्मचारियों से पूछताछ की। उसका पता नहीं चलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में राजस्व पुलिस से मामला हटाकर रेगुलर पुलिस को दिया गया। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए 24 सितंबर को चीला नहर से शव बरामद कर लिया।