Ankita Murder case: दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी : गणेश जोशी
देहरादून/मुख्यधारा
प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने ऋषिकेश में हुई घटना पर कहा कि उत्तराखंड की पावन धरती पर होनहार बेटी की जो निर्मम हत्या हुई, वह हृदय विदारक है।
मुख्यमंत्री ने इस मामले में काफी ठोस कदम उठाए हैं। जहां मुख्य अभियुक्त अपने साथियों के साथ गिरफ्तार हो चुका है, भाजपा में दायित्वधारी उनके भाई को पद से हटा दिया है और उनके रिसोर्ट पर भी बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया है।
यह सरकार का संकल्प है कि कोई कितना भी बड़ा दोषी हो, उसको ऐसी सख्त सजा मिलेगी कि भविष्य में कोई ऐसा करने का दुस्साहस नहीं करेगा। आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई चलती रहेगी। इस दौरान मंत्री जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार व्यक्त किया।
यह भी पढें : ब्रेकिंग: CM Dhami के निर्देश पर ताबड़तोड़ कारवाई, नैनीताल में 5 रिज़ॉर्ट सील