चिंता: कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में एक और चीते की मौत, अब तक 9 की गई जान, कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

admin
bag

चिंता: कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में एक और चीते की मौत, अब तक 9 की गई जान, कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

मुख्यधारा डेस्क

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और मादा चीते की मौत हो गई है। बुधवार को मादा चीता धात्री (टिबलिसी) की मौत हो गई। अब तक 9 चीतों की मौत हो चुकी है। इनमें तीन शावक भी शामिल हैं, जिनका जन्म कूनो में हुआ था।

लगातार हो रही चीतों की मौत पर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कूनो में हो रहीं चीतों की मौत को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘कूनो में लगातार हो रही चीतों की मौत के बाद भी सरकार इस बात पर अड़ी है कि वह चीतों की शिफ्टिंग नहीं करेगी। बेगुनाह वन्य प्राणियों को राजहठ की भेंट चढ़ाना निंदनीय है।

यह पढें : उद्यान माफिया के चंगुल में उत्तराखंड का चौबटिया गार्डन!

बता दें कि पिछले साल कूनो नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को पहली बार 8 चीतों को छोड़ा गया था। चीते नामीबिया से लाए गए थे। दूसरी बार फिर 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए गए थे। 9 चीतों की मौत हो गई है। अब सिर्फ 15 चीते ही बचे हैं। जिसमें से एक चीता अभी भी गायब है। एक के बाद एक चीतों की मौत के चलते पर्यावरण मंत्रालय और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर अपनी चिंता जाहिर कर चुका है। पहला मामला 26 मार्च को सामने आया था जब 4 साल की मादा चीता साशा की मौत हुई थी। इसके बाद से एक के बाद एक चीते मरते जा रहे हैं।

यह पढें : अच्छी खबर: द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा (Mahendra Rana) का विकास कार्यों का सिलसिला जारी, चमोलीसैंण क्षेत्रवासियों को दी पेयजल सौन्दर्यीकरण योजना की सौगात

 

Next Post

हरियाणा हिंसा : नूंह (Nuh) में हालात तनावपूर्ण, सड़कों पर छाई वीरानी, 4 जिलों में इंटरनेट सेवा 5 अगस्त तक बंद

हरियाणा हिंसा : नूंह (Nuh) में हालात तनावपूर्ण, सड़कों पर छाई वीरानी, 4 जिलों में इंटरनेट सेवा 5 अगस्त तक बंद मुख्यधारा डेस्क हिंसा के बाद हरियाणा का नूंह में अभी भी तनाव बना हुआ है। सड़कों पर वीरानी छाई हुई […]
hriyana 1

यह भी पढ़े