Header banner

आपदा : चमोली घाट तहसील में भारी बारिश से गौशाला क्षतिग्रस्त। एक महिला की मौत, एक बालिका जख्मी

admin
chamoli apda

चमोली। जनपद के तहसील घाट के बूरा एवं पडेर गांव की सीमान्तर्गत तिमदों तोक में मंगलवार की सुबह अतिवृष्टि के कारण एक भवन गौशाला पूर्ण क्षतिग्रस्त होने के कारण एक महिला देवेश्वरी देवी(36) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। छोटी बच्ची प्रीता(13) मामूली रूप से घायल हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम चमोली बुशरा अंसारी, नायब तहसीलदार राकेश देवली सहित एनडीआरएफ के 10 सदस्यीय दल, स्थानीय पुलिस के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुए और घटना स्थल पर पहुंच कर खोज एवं बचाव करते हुए मृतक महिला का शव बरामद किया। जिसको पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया। घायल बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी घाट भेजा गया।
प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता पहुंचाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा तहसील घाट के बूरा एवं पडेर गांव की सीमान्तर्गत तिमदों तोक में ही 4 भवन सह-गौशाला पूर्ण क्षतिग्रस्त हुए है। जिसमें 2 बैल, 2 गाय तथा 14 बकरियों की मृत्यु हुई है तथा 3 परिवारों की खाद्य सामग्री कपडे, वर्तन इत्यादि नष्ट हुए हंै। यहा पर भी मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया गया तथा प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की कार्यवाही चल रही है।
इसके एक दिन पहले 27 जुलाई की रात्रि में तहसील घाट के पेरी गांव में अतिवृष्टि के कारण एक भवन सह-गौशाला के क्षतिग्रस्त होने से 2 बकरी, एक गाय व एक बछड़े की मृत्यु हुई।
तहसील पोखरी के मसोली गांव में अतिवृष्टि के कारण एक भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त हुआ है। संबधित क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षकों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है।
अतिवृष्टि के कारण जनपद में 8 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हुए हंै। जिसमें से 6 मोटर मार्गों को खोल जा चुका है। घाट-सुतोल-कनोल तथा कुहेड-मैठाणा-भतिग्याला मोटरमार्ग को सुचारू करने का काम जारी है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कुहेड़, पागलनाला तथा भनेरपानी में अवरुद्ध हुआ था, जिसे यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: पौड़ी गढ़वाल के लिए दु:खद खबर : थलीसैंण क्षेत्र के जवान की जम्मू कश्मीर में आकस्मिक निधन। शोक की लहर

यह भी पढ़ें :  बड़ी खबर corona : आज फिर 259 मामले। उधमसिंहनगर जिले में शतक पार

Next Post

उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म। आज होगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी

देहरादून। लंबे समय से रिजल्ट की ओर टकटकी लगाए बैठे उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज बोर्ड दोनों कक्षाओं के रिजल्ट जारी करेगा। जिसके बाद दसवीं-बारहवीं की छात्र-छात्राएं उत्तराखंड बोर्ड […]
Uttarakhand Board 10th 12th Result

यह भी पढ़े