विधानसभा चुनाव : डोडा पहुंचे पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा-कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर को बर्बाद कर दिया

admin
p 1 20

विधानसभा चुनाव : डोडा पहुंचे पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा-कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर को बर्बाद कर दिया

मुख्यधारा डेस्क

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाटी के डोडा में आज एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। प्रधानमंत्री ने मंच से संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने परिवारवाद, आतंकवाद, पत्थरबाजी, कश्मीरी पंडित और आर्टिकल 370 जैसे मुद्दों पर जनता को संबोधित किया। 45 साल बाद पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री ने इस क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया है।

प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई।

यह भी पढ़ें : श्री केदारनाथ धाम के दूसरे चरण की यात्रा का आरंभ से पूर्व सीतापुर में सेवादल का ध्वजबंधन कर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के उपरान्त गाया राष्ट्रीय गान

डोडा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में उमड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आ रहा बदलाव हमारी सरकार की बीते 10 सालों की कोशिशों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद आज अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। पीएम मोदी ने कहा- जम्मू-कश्मीर को कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी खानदान ने बर्बाद किया। इन तीन खानदानों ने मिलकर आपके साथ जो किया, वो किसी पाप से कम नहीं है। तीनों खानदान जम्मू-कश्मीर को दशकों तक बर्बादी देने के जिम्मेदार हैं। हम और आप मिलकर एक सुरक्षित कश्मीर का निर्माण करेंगे, ये मोदी की गारंटी है। वहीं मोदी ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- ये कहते हैं अगर 20 सीटें और आती तो मोदी समेत सभी नेता जेल में होते। आपको नेताओं को जेल भेजने के लिए सरकार बनानी है, या लोगों के भले के लिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार का चुनाव जम्मू-कश्मीर का भविष्य तय करेगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर रहा है और परिवारवाद की राजनीति ने इस खूबसूरत राज्य को भीतर से कमजोर कर दिया है।

यह भी पढ़ें : हड़कंप: 10 बजने से चंद मिनट पहले पहुँचे तहसील कार्यालय पहुंचे DM Bansal, साढ़े दस बजे तक भी न पहुँचने वालों पर गिरी गाज, कुछ का तबादला, कुछ का वेतन कटा

उन्होंने कहा कि जिन राजनीतिक दलों पर आपने विश्वास किया, उन्होंने आपके बच्चों और यहां के युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं की।अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से राज्य के युवाओं का जिक्र किया और कहा कि उनके लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं को राज्य के विकास में भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि यह समय है जब जम्मू-कश्मीर को एक नई दिशा दी जाए। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव जम्मू-कश्मीर के युवाओं का भविष्य तय करेगा। हमें परिवारवादी राजनीति को खत्म कर विकास और रोजगार की राजनीति को प्राथमिकता देनी होगी। पीएम मोदी ने कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि बीजेपी ने हमेशा उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाई है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे बीजेपी ने आतंकवाद से पीड़ित बेटी शगुन को उम्मीदवार बनाया है। शगुन के पिता और चाचा दोनों को आतंकवादियों ने मार दिया था।

यह भी पढ़ें : DM सविन बंसल ने की डेंगू पर प्रहार की क़वायद शुरू, घर-घर सर्वेक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग के कसे पेंच, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

यह बीजेपी के संकल्प को दर्शाता है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। इस रैली के जरिए मोदी ने चिनाब घाटी के तीन जिलों, डोडा, किश्तवाड़ और रामबन की 8 विधानसभा सीटों को साधा। 18 सितंबर को चुनाव के पहले फेज में कुल 24 सीटों पर वोटिंग होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संस्कार स्वच्छता की थीम पर कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने किया प्रतिभाग

संस्कार स्वच्छता की थीम पर कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने किया प्रतिभाग देहरादून/मुख्यधारा केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री, जल शक्ति, पंचायती राज और ग्रामीण विकास की अध्यक्षता में नई दिल्ली में राष्ट्रव्यापी अभियान स्वच्छता ही सेवा के तहत […]
a 1 7

यह भी पढ़े