Header banner

अतीक अहमद (Atiq Ahmed) शाम को पहुंचेगा प्रयागराज, एसटीएफ कड़ी सुरक्षा के साथ माफिया को साबरमती जेल से लेकर कल शाम को किया रवाना, सोशल मीडिया पर बनी रही हलचल

admin
a 1 1

अतीक अहमद (Atiq Ahmed) शाम को पहुंचेगा प्रयागराज, एसटीएफ कड़ी सुरक्षा के साथ माफिया को साबरमती जेल से लेकर कल शाम को किया रवाना, सोशल मीडिया पर बनी रही हलचल

मुख्यधारा डेस्क

यूपी का बाहुबली नेता और माफिया अतीक अहमद को 4 साल बाद अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है।

अतीक को प्रयागराज लाए जाने पर रविवार रात से चैनलों से लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल बनी हुई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तमाम प्रकार के मीम्स भी बनाकर शेयर किए।

a 2 1

रविवार शाम करीब 6 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुजरात की साबरमती जेल से अतीक अहमद को प्रयागराज का सफर शुरू हुआ जो अभी भी जारी है।

यह भी पढें :ब्रेकिंग: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) का निर्माण मार्च 2024 तक होगा पूरा, डाटकाली के निकट एलीवेटेड रोड के निर्माण व टनल का CM Dhami ने किया निरीक्षण

यूपी पुलिस की टीम रविवार शाम को अतीक को लेकर साबरमती जेल से निकली थी। उसे 6 गाड़ियों के काफिले से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है, जिनमें 2 वज्र वाहन भी हैं। अतीक को वज्र वाहन से ही लाया जा रहा है। अतीक को लाने वाली टीम में 45 पुलिसकर्मी हैं। सभी पुलिसकर्मियों और एसटीएफ जवानों को आधुनिक हथियार और बुलेट प्रूफ जैकेट भी दी गई है। अतीक को मंगलवार को कोर्ट में उसकी पेशी होनी है।

 

प्रयागराज लाने के दौरान अतीक एसटीएफ की वैन में करीब 1300 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा। सफर 22 से 24 घंटे का है।

शाम करीब 4 बजे एसटीएफ अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंचेगी। कई चैनलों के कैमरे भी अतीक के काफिले में पीछे पीछे चल रहे हैं। उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक आरोपी है। कोर्ट इस मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाएगी। इस दौरान सभी अभियुक्तों को कोर्ट में पेश होना है। साबरमती जेल से निकलते समय अधिक में कहा- कोर्ट के कंधे पर बंदूक रखकर मुझे जान से मारना चाहते हैं। पुलिस शाम करीब 5:40 बजे अतीक को साबरमती जेल से लेकर निकली थी। शाम 8.15 बजे के बाद ये काफिला राजस्थान की सीमा में पहुंचा। वहां से उदयपुर, कोटा होते हुए शिवपुरी पहुंचा। यहां से काफिला झांसी और चित्रकूट से सीधे प्रयागराज पहुंचेगा।

यह भी पढें :दु:खद: आकाशीय बिजली गिरने से डुंडा ब्लॉक में सैकड़ों भेड़ बकरियों की मौत, लाखों का नुकसान, देखें हृदय विदारक वीडियो (Hundreds of sheep and goats died in Dunda block)

बता दें कि अतीक के खिलाफ करीब 100 मामले चल रहे हैं। उसने 2006 में उमेश पाल को गन पॉइंट पर अगवा कर लिया था। उमेश ने 2007 में अतीक और उसके भाई अशरफ के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था। अतीक को जबरन वसूली और दंगा भड़काने के केस में प्रयागराज की कोर्ट में पेश होना है। अतीक का नाम उमेश पाल की हत्या में भी शामिल है। इस केस में भी उसकी गिरफ्तारी हो सकती है। अतीक को जून 2019 में साबरमती जेल शिफ्ट किया गया था। उस पर रियल एस्टेट व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले की साजिश रचने का आरोप है। इधर अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है। पुलिस का कहना है कि उसकी कोई भी तस्वीर बगैर नकाब के मौजूद नहीं है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। वह शायद विदेश भाग गई है। उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद को मंगलवार सुबह 11 बजे प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाना है।

a 3 1

अतीक ने साल 2006 में उमेश पाल को अगवा किया था। इसी मामले में मंगलवार को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट फैसला सुनाएगी। दरअसल, अतीक और उसका भाई अशरफ उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी हैं।

यह भी पढें : अच्छी खबर: श्रीनगर विस के 37 स्कूलों में मिले 49 शिक्षक (49 teachers found), दुर्गम क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की तैनती से क्षेत्रवासियों में खुशी

अतीक के भाई और पूर्व विधायक अशरफ की बात करें तो वह बरेली जेल में कैद है। उसे सोमवार सुबह 10 बजे यहां से प्रयागराज ले जाया जाएगा। मंगलवार को कोर्ट में उसकी पेशी होनी है। अतीक के साथ अशरफ को भी ट्रायल का सामना करना होगा।

वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को बता दिया होगा कि गाड़ी पलट जाएगी। तभी उनके मंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं।

Next Post

Chardham yatra 2023: अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को 12:41 बजे खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट

Chardham yatra 2023: अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को 12:41 बजे खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट यमुनोत्री मंदिर समिति ने पंचाग गणना पश्चात विधिवत घोषणा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के तहत चारधाम यात्रा तैयारियों में जुटे संबंधित विभाग। […]
c 1 1

यह भी पढ़े