विश्व टीबी दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
देहरादून / मुख्यधारा
ग्राफिक एरा के एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने ’विश्व ट्यूबरक्लोसिस दिवस’ पर रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सांइसेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने टीबी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये यह रैली निकाली जिसमें एबीबीएस के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने शेरपुर गांव में जाकर लोगों को टीबी के रोकथाम, लक्षणों और उपचार के कोर्स को पूरा करने के लिये लोगों को जानकारी दी। रैली का नेतृत्व नोडल अधिकारी डा. नेहा उपाध्याय ने किया। रैली में प्रो. (डा.) सचिन पालवे, डा. काजल गुप्ता, डा. अमित जून, डा. अभिनव, डा. सुधा स्पंदना और डा. अमित मित्तल शामिल रहे। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें : तीन साल के जश्न से निकलीं रोजगार की तीन गारंटी