government_banner_ad 15 दिन में जमा हो कलस्टर स्कूलों (Cluster Schools) की डीपीआरः डॉ. धन सिंह रावत - Mukhyadhara

15 दिन में जमा हो कलस्टर स्कूलों (Cluster Schools) की डीपीआरः डॉ. धन सिंह रावत

admin
dhan 1

15 दिन में जमा हो कलस्टर स्कूलों (Cluster Schools) की डीपीआरः डॉ. धन सिंह रावत

  • पदोन्नति से भरे जायेंगे प्रधानाध्यापकों के शत-प्रतिशत रिक्त पद
  • एक ही दिन होंगे शिक्षक संघ चुनाव, संविधान में होगा बदलाव

देहरादून/मुख्यधारा

प्रदेशभर में चयनित कलस्टर स्कूलों की डीपीआर दो सप्ताह में निदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं, ताकि समय पर बजट आवंटित किया जा सके। शिक्षण सत्र को नियमित करने के दृष्टिगत आगामी सत्र से शिक्षक संगठनों के चुनाव पूरे प्रदेश में एक ही दिन कराये जायेंगे, जिसमें शत-प्रतिशत शिक्षकों को प्रतिभाग करेंगे। इसके लिये शिक्षक संगठनों के संविधान में संशोधन के प्रस्ताव मांगे गये हैं। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों को पदोन्नति से भरने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं।

यह भी पढें : श्री केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू, भकुंट भैरवनाथ के कपाट कल शनिवार को होंगे शीतकाल हेतु बंद

सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों से जनपद भ्रमण की रिपोर्ट तलब कर प्रत्येक अधिकारी से संबंधित जनपदों की फीडबैक ली। डॉ. रावत ने कहा कि सूबे में शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के दृष्टिगत सरकार ने कई कदम उठाये हैं। जिसके तहत शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों को प्रत्येक जनपद में जाकर विकासखंडवार विद्यालयों की समीक्षा कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिये गये हैं जिसकी समीक्षा शिक्षा मंत्री स्वयं करेंगे। उन्होंने जनपद स्तर पर चयनित कलस्टर विद्यालयों की डीपीआर दो सप्ताह में निदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश बैठक में दिये। साथ ही कहा कि जो जनपद समय पर डीपीआर उपलब्ध नहीं करायेंगे उनको बजट आवंटित नहीं किया जायेगा।

यह भी पढें : रा०इ०कॉ०किनसुर में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ (sports Mahakumbh) आयोजित, विजेता खिलाड़ियों को मेडल और धनराशि देकर किया पुरस्कृत

डॉ. रावत ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से पूरे प्रदेश में शिक्षक संगठनों के चुनाव एक ही दिन कराये जायेंगे, जिसमें सभी शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। इसके लिये उन्होंने अधिकारियों को शिक्षक संगठनों से संविधान संशोधन हेतु प्रस्ताव आमंत्रित करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के राजकीय उच्चतर विद्यालयों में हेडमास्टर के रिक्त पद पूर्व की भांति शत-प्रतिशत पदोन्नति से भरे जायेंगे। जबकि राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को 50 फीसदी पदोन्नति व 50 फीसदी राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढें : दीपोत्सव पर महापौर ने तीन हाई मास्ट लाईटों (high mast lights) का दिया तोहफा

बैठक में अपर सचिव शिक्षा रंजना राजगुरू, योगेन्द्र यादव, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, अपर सचिव एम.एम. सेमवाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी, निदेशक एससीईआरटी वंदना गर्ब्याल, संयुक्त सचिव जे.एल. शर्मा, बी.एस. बेरा, उप सचिव अनिल कुमार पाण्डे, अपर निदेशक बेसिक एस.पी. खाली सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

जब तक हमारे जवान सीमा पर तैनात (soldiers posted on the border) हैं, तब तक भारत की 1 इंच भूमि पर भी नहीं कर सकता कोई कब्जा : अमित शाह

जब तक हमारे जवान सीमा पर तैनात (soldiers posted on the border) हैं, तब तक भारत की 1 इंच भूमि पर भी नहीं कर सकता कोई कब्जा : अमित शाह केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देहरादून में […]
p 1 22

यह भी पढ़े