सावधान: यहां वीआईपी ड्यूटी में लगे 12 जवान मिले कोरोना संक्रमित। उत्तराखंड ने बढाई सतर्कता - Mukhyadhara

सावधान: यहां वीआईपी ड्यूटी में लगे 12 जवान मिले कोरोना संक्रमित। उत्तराखंड ने बढाई सतर्कता

admin
1638118063406
देहरादून/मुख्यधारा

गत दिवस राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराखंड दौरे के दौरान वीआईपी ड्यूटी में तैनात 12 पुलिसकर्मियों सहित सात अन्य विभागों के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है।

बताते चलें कि गत दिवस राष्ट्रपति दौरे के दौरान की गई सैंपलिंग में परमार्थ निकेतन आश्रम में पुलिस के 12 जवान भी पॉजिटिव पाए गए, जिससे हड़कंप मच गया था। हालांकि समय रहते सभी को आइसोलेशन में भेज दिया गया।
 उत्तराखंड में कोरोना और इसके नए वेरिएंट की रोकथाम को लेकर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक ने अधिकारियों की बैठक ली और उत्तराखंड की सीमा पर चौकसी बढ़ाते हुए जांच के निर्देश दिए गए हैं।
1638156902771
 बाहर के राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों की चेकिंग और कोरोना टेस्ट के लिए कड़े निर्देश दे दिए गए हैं। यही नहीं अन्य देशों से उत्तराखंड पहुंचने वाले लोगों की जांच करने के साथ ही 14 दिनों तक आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए सभी सीएमओ को दिए गए हैं। बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
समय रहते स्थिति पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से सीमा पर सैंपलिंग और चेकिंग की कार्यवाही तेज कर दी गई है।
 गत दिवस रविवार को प्रदेशभर में 36 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 19 मामले अकेले पौड़ी जनपद से आए हैं।
वहीं चकराता में सेना के एक कमांडेंट सहित चार सिपाहियों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
 स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा कहती हैं कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना रोकथाम को लेकर सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
वहीं देहरादून निरंजनपुर मंडी में अब सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगाए हों। यही नहीं उनके लिए मास्क पहनना भी अनिवार्य है।
वहीं दूसरी वह गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को सतर्क करते हुए कहा कि कोरोना वायरस अभी कहीं गया नहीं है। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि सतर्क रहकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।

 

यह भी पढ़े: Breaking: SDM ने किया निरजंनपुर मंडी का आकस्मिक निरीक्षण। मास्क न पहनने पर 17 लोगों के काटे चालान

Next Post

Breaking: प्रधानमंत्री मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लेने परेड ग्राउंड पहुँचे CM धामी

देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियों का जायजा लेने परेड ग्राउंड पहुँचे। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को समय से सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा […]
1638164773703

यह भी पढ़े