Header banner

ब्रेकिंग (Ayurvedic Unani) उत्तराखंड आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं विभाग में फार्मेसिस्टों की नियुक्ति। इन चिकित्सालयों में मिली तैनाती। पढें पूरी डिटेल

admin

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं विभाग (Ayurvedic Unani) में आयुर्वेदिक में भेषजिक (फार्मेसिस्ट) के रिक्त पदों पर वेतन मैट्रिक्स लेवल 6 रुपए 35400 – 112400 में अस्थाई नियमित नियुक्ति दे दी गई है। इन फार्मासिस्टों को नवीन चिकित्सालय में शर्तों एवं प्रतिबंधों के साथ तैनात किया गया है। इस संबंध में निदेशक डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी द्वारा आदेश जारी किया गया है।

उत्तराखण्ड शासन, चिकित्सा अनुभाग-1 की अधिसूचना संख्या 1047/1 /2009-90/2007 दिनांक 19 अगस्त, 2009 द्वारा प्राख्यापित उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक एवं यूनानी मैजिक (फार्मसिस्ट) सेवा नियमावली, 2009 एवं आयुष एवं आयुष शिक्षा अनुभाग, उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना संख्या 1125/XXXX/2010-90 / 2010, दिनांक 25 नवम्बर 2010 द्वारा प्रख्यापित उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक एवं यूनानी मैजिक (फार्मेसिस्ट ) (संशोधन) सेवा नियमावली, 2010 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों एवं राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालयों में स्वीकृत आयुष विंगों में आयुर्वेदिक भैषजिक (फार्मेसिस्ट) के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु दिनांक 6.6.2022 को गठित चयन समिति की संस्तुति के क्रम में निम्नांकित अभ्यर्थियों को आयुर्वेदिक मेजिक (फार्मेसिस्ट ) के पद पर वेतन मैट्रिक्स लेवल -06 रू0 35400-112400 में अस्थाई / नियमित नियुक्ति प्रदान करते हुए उनके नाम के सम्मुख अंकित चिकित्सालयों में अधोलिखित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के साथ तैनात किया जाता है।

देखें आदेश 

IMG 20220806 WA0021 IMG 20220806 WA0023 IMG 20220806 WA0024

IMG 20220806 WA0022 IMG 20220806 WA0020 IMG 20220806 WA0019

 

1

Next Post

SGRR विवि में विशेषज्ञों ने समझाई नैक (NAAC) एक्रीडिटेशन मूल्यांकन व प्रत्यायन की बारीकियां

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर बदला नैक के मूल्यांकन का स्वरूप श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वर्कशाप में विशेषज्ञों ने समझाई नैक एक्रीडिटेशन मूल्यांकन एवम् प्रत्यायन की बारीकियां 20 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों व विश्वविद्यालयों […]
IMG 20220806 WA0036

यह भी पढ़े