बदरीनाथ नगर पंचायत ने प्लास्टिक कचरे (plastic waste) से की 2 लाख 61 हजार की आय - Mukhyadhara

बदरीनाथ नगर पंचायत ने प्लास्टिक कचरे (plastic waste) से की 2 लाख 61 हजार की आय

admin
b 1 3

बदरीनाथ नगर पंचायत ने प्लास्टिक कचरे (plastic waste) से की 2 लाख 61 हजार की आय

इस वर्ष धाम में अब तक नगर पंचायत ने 31 टन प्लास्टिक कचरे का किया निस्तारण

चमोली / मुख्यधारा

बदरीनाथ धाम में प्लास्टिक वेस्ट को नगर पंचायत प्रशासन ने आय का बेहतर संसाधन बना लिया है। यहां इस वर्ष अब तक नगर पंचायत की ओर से धाम में बिखरे प्लास्टिक कचरे का विपणन कर 2 लाख 61 हजार 500 रुपये की आय अर्जित कर ली है। जिससे जहां एक ओर धाम प्लास्टिक कचरे से मुक्त हो रहा है। वहीं नगर पंचायत को आय प्राप्त हो रही है।
b 1

बद्रीनाथ धाम की सफाई का जिम्मा नगर पंचायत बद्रीनाथ का है। जिसके लिए नगर पंचायत की ओर से 45 पर्यावरण मित्रों की तैनाती मुख्य नगर क्षेत्र, 22 की मंदिर परिसर में तैनाती की है। इसके साथ ही नगर से निकलने वाले कचरे के कॉम्पेक्टिंग, कम्पोस्टिंग और सेग्रीगेशन के लिए 15 कर्मचारियों की तैनाती की है। जिनके माध्यम से कचरे को एकत्रित कर ब्लॉक बनाकर विपणन किया जा रहा है।

अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि बीते 15 दिनों में पंचायत प्रशासन की ओर से करीब 12 टन प्लास्टिक कचरे का निस्तारण कर 1 लाख 35 हजार की आय अर्जित की है। जबकि यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक बदरीनाथ धाम से 31 टन कचरे का निस्तारण कर 2 लाख 61 हजार 500 रुपए की आय प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर उन्हें कॉम्पेक्टर मशीन से ब्लॉक बनाकर अनुबंध मूल्य पर विपणन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: नाबार्ड की ग्रामीण आधारभूत सुविधा विकास निधि के तहत जिले में 223 करोड़ 12 लाख की धनराशि का वित्त पोषण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रत्याशियों के व्यय लेखा रजिस्टर का किया गया दूसरी बार मिलान

प्रत्याशियों के व्यय लेखा रजिस्टर का किया गया दूसरी बार मिलान चमोली / मुख्यधारा भारत निर्वाचन आयोग के व्यय प्रेक्षक मनदीप पंवार की अध्यक्षता में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखा का दूसरी बार मिलान किया गया। जिसमें […]
c

यह भी पढ़े