Header banner

दुःखद : बागेश्वर में दो वाहनों की जबर्दस्त टक्कर। पांच की मौत व सात घायल

admin
accident bageshwar

बागेश्वर/मुख्यधारा

बागेश्वर जनपद से बड़ी बुरी खबर सामने आ रही है, जहां दो वाहनों की भिड़ंत से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं।

PicsArt 10 27 05.15.11

मिली जानकारी के अनुसार एक वाहन बागेश्वर से मुनस्यारी की ओर जा रहा था। जैसे ही वह कपकोट के पास पहुंचा, फरसाली के पास दो वाहनों में संख्या यूके04पीए 1755 और यूके04पीए 1376 में जबर्दस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में पांच लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि सात लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य किया।

1635334951446

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि एक वाहन दुर्घटना के बाद खाई में गिर गया। वाहन में कुल 12 लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौत व सात लोग घायल हो गए। दुर्घटना की खबर सुनकर कपकोट विधायक बलवंत भौर्याल मौके पर पहुंचे व घायलों का हाल जाना।

तहसीलदार कपकोट से प्राप्त सूचना के अनुसार कपकोट क्षेत्रान्तर्गत आज अपरान्हन 01.30 बजे ग्राम सभा करौली के स्थान बैटॉप तोक के समीप फरसाली षामा मोटर मार्ग में वाहन संख्या यू.के.04पीए-1376 एवं वाहन संख्या यू.के.04पीए- 1755 टंपो टेªवलर वाहन पर्यटको को लेकर मुनस्यारी से बागेष्वर की ओर आ रहे थे।

उक्त स्थान बैटॉप के समीप दोनो वाहन आपस में टकराने से वाहन संख्या यू.के.04पीए-1376 लगभग 30 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा तथा वाहन संख्या यू.के.04पीए-1755 जिसमें कुल 12 व्यक्ति सवार थे जो सडक पर ही पलट गया। वाहन संख्या यू.के.04पीए-1376 मंे कुल 12 व्यक्ति सवार थे जिसमें 11 पर्यटक एवं 01 वाहन चालक है तथा सभी पर्यटक पष्चिम बंगाल के बताये जा रहे है, जिसमें 05 पर्यटको की मौके पर ही मौत हो गयी।

उक्त वाहन में 07 पर्यटक चोटिल एवं घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय नागरिको एवं एसडीआरएफ, अन्गिषमन द्वारा घायलो को निकालकर वाहनो द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी कपकोट भेजने के उपरान्त जिला चिकित्साल बागेष्वर भेजे गये है। तथा वाहन संख्या यू.के.04पीए- 1755 जो कि सडक पर ही पलटी हुई है में 01 ड्राईवर सहित कुल 12 लोग सवार थे सभी पर्यटक पष्चिम बंगाल के है, जिसमंे 04 को मामूली चोट होने के कारण मौके पर ही स्वास्थ विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया हैं, तथा अन्य 08 व्यक्ति स्वस्थ है। वाहन संख्या यू.के.04पीए-1376 में सवार 07 घायलो को उचार हेतु जिला चकित्सालय बागेष्वर तथा 05 मृतको को भी जिला चिकित्सालय बागेष्वर लाया गया हैं।

मृतको व्यक्तियों में किषोर घटक पुत्र पार्वती चन्द्र उम्र 59 वर्श, निवासी रानीगंज आसनसोल पष्चिम बंगाल, सावोनी चक्रवर्ती पत्नी जादू नाथ उम्र 55 निवासी आसन सोल पष्चिम बंगाल, सुबतो भट्टाचार्य पुत्र सुषील भट्टार्चा उम्र 61 निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट वर्धमान पष्चिम बंगाल, चन्द्रना खान पत्नी टीपू खान उर्फ समोज 64 निवासी रानीगंज आसनसोल पष्चिम बंगाल, तथा रूना भट्टाचार्य पत्नी सुबतो भट्टाचार्य उम्र 56 वर्श निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट वर्धमान पष्चिम बंगाल तथा घायल व्यक्तियों में मनोज पुत्र दिवान सिंह वाहन चालक उम्र 30 वर्श, निवासी कौसानी बागेष्वर, जयनाथ पुत्र स्व0 मलिक चक्रवर्ती 64, मधु चन्द्र पुत्र जायनाथ 55, जगन मॉय पुत्र माझव 67, चिनमय बनर्जी पुत्र विष्वनाथ 60, टिपू खान उर्फ समोज पुत्र नदीम 71 तथा दिपन मित्रा पुत्री पार्वती चन्द उम्र 40 वर्श को गंभी हालत मंे होने के कारण जिला अस्पताल बागेष्वर में लाया गया है तथा जितेन्द्र कुमार पुत्र मोती राम वाहन चालक उम्र 27 वर्श निवासी आवला कोटाबाग कालाढुगी हल्द्वानी तथा षुभ्रा रॉय पत्नी देव षंकर 37, अहिन्द्रा कुमार रॉय पुत्र देव षकर रॉय एवं मिन्दल आचार्य पत्नी स्व0 सुनील कुमार आचार्य निवासी सभी पष्चिम बंगाल को मामूली चोट आयी है।

PicsArt 10 27 05.15.33

 

यह भी पढ़े :सियासत: कहीं जाना होगा तो चर्चा-वर्चा नहीं करूंगा, इस मामले में पक्का ठाकुर हूं: हरक सिंह

 

यह भी पढ़े: बड़ी खबर : कांग्रेस सरकार आने पर भंग होगा देवस्थानम बोर्ड : हरीश रावत

Next Post

खटीमा में CM धामी ने सुनी आम जनता की समस्याएं

ऊधमसिंह नगर/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान आज प्रातः से ही अपने निजी आवास नगला तराई खटीमा में आम जनता की जन समस्याएं सुनी। इसके उपरान्त  मुख्यमंत्री ने फाईबर कम्पनी के परिसर में पहुंचकर […]
CM Photo 03. dt 27 October 2021

यह भी पढ़े