Header banner

उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर में मोबाइल ले जाने पर लगा प्रतिबंध, नियम तोड़ने वालों पर लगेगा जुर्माना

admin
ujjen

उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर में मोबाइल ले जाने पर लगा प्रतिबंध, नियम तोड़ने वालों पर लगेगा जुर्माना

मुख्यधारा डेस्क

मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में आज से भक्तों के लिए नई व्यवस्था शुरू हो गई है। इसके तहत अब कोई भी श्रद्धालु मंदिर में मोबाइल नहीं ले जा पाएगा। ‌मंदिर प्रशासक के अनुसार श्रद्धालु तीन स्थानों पर मोबाइल जमा करवा सकेंगे। यहां लाॅकर्स स्थापित किए गए हैं। बता दें कि मंदिर समिति की ओर से कई दिनों से मोबाइल को बंद करने की तैयारी में जुटा हुआ था।‌ इसका बड़ा कारण था कि पिछले कुछ समय से मंदिर में कई महिलाओं ने फिल्मी गाने पर डांस कर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए थे। ‌महाकाल से जुड़े वीडियो सामने आने और उनसे मंदिर की छवि प्रभावित होने की बात कही जा रही थी। महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति ने बीते दिनों हुई बैठक में निर्णय लिया था कि मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर पूर्णत: प्रतिबंधित लगा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : गुड न्यूज : FRI में इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023

मंगलवार से महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं का मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ‌मंदिर के पुजारी महेश जी के मुताबिक, मंदिर प्रबंध समिति की तरफ से मोबाइल से फोटो और सेल्फी लेना, सब पर सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया गया है। आज पहले दिन ही कई श्रद्धालुओं के मोबाइल अंदर ले जाने पर 200 रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया। ‌मंदिर प्रबंधन समिति ने बताया कि तीन स्थानों मानसरोवर गेट, प्रशासनिक ब्लॉक के सामने और गेट-4 के पास क्लॉक रूम में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश से पहले अपने मोबाइल-फोन जमा करने के लिए लॉकर रखे गए हैं, जबकि एक सॉफ्टवेयर बनाया गया है। क्लॉक रूम में एक बार में 10,000 मोबाइल फोन स्टोर करने की क्षमता है।

यह भी पढ़े : चिंता : चीन समेत 5 देशों में कोरोना (Corona) से बिगड़े हालात, केंद्र सरकार फिर अलर्ट, राज्यों को जारी की एडवाइजरी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे बैठक

उन्होंने बताया कि मंदिर में प्रवेश के समय, भक्त को एक क्यूआर कोड दिया जाएगा जो मोबाइल फोन जमा करते समय उनकी तस्वीर क्लिक करने के बाद आएगा। मंदिर से बाहर निकलते समय भक्तों को क्यूआर कोड दिखाना होगा, जिसके बाद वह मोबाइल वापस ले सकते हैं। इसके लिए भक्तों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।हालांकि, जारी आदेश के तहत मोबाइल पर पाबंदी सिर्फ महाकाल मंदिर परिसर में ही लागू होगी। लेकिन जो श्रद्धालु महाकाल लोक जाना चाहते हैं वो अपने साथ मोबाइल ले जा सकेंगे। इसे प्रतिबंध वाले क्षेत्र में नही रखा गया है। वैसे भी महाकाल लोक में भक्त 5जी नेटवर्क का आनंद ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड संवर्ग के इन आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन (IAS Promotion), पढ़ें आदेश

Next Post

अच्छी खबर : उत्तराखंड (Uttarakhand) में 526 करोड़ रुपये की वाह्य सहायतित जायका परियोजना का शुभारम्भ

अच्छी खबर : उत्तराखंड (Uttarakhand) में 526 करोड़ रुपये की वाह्य सहायतित जायका परियोजना का शुभारम्भ प्रदेश के 4 पर्वतीय जनपदों टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल एवं पिथौरागढ़ में किसान उत्पादक संगठनों के सहयोग से होगा क्रियान्वयन देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी […]
ps 1 2

यह भी पढ़े