चुनाव आयोग एक्टिव: चुनाव काउंटिंग से पहले कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन दलों के नेताओं ने निर्वाचन आयोग से रखी गई मांगें, भाजपा नेताओं ने भी की मुलाकात - Mukhyadhara

चुनाव आयोग एक्टिव: चुनाव काउंटिंग से पहले कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन दलों के नेताओं ने निर्वाचन आयोग से रखी गई मांगें, भाजपा नेताओं ने भी की मुलाकात

admin
p

चुनाव आयोग एक्टिव: चुनाव काउंटिंग से पहले कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन दलों के नेताओं ने निर्वाचन आयोग से रखी गई मांगें, भाजपा नेताओं ने भी की मुलाकात

मुख्यधारा डेस्क

24 घंटे बाद 4 जून दोपहर तक केंद्र में किसकी सरकार बनेगी तय हो जाएगा। शनिवार को आए एग्जिट पोल के बाद भाजपा खेमे में जश्न का माहौल है वहीं कांग्रेस और इंडिया गठबंधन भी एग्जिट पोल को फर्जी बता कर अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहा है । मंगलवार को चुनाव की काउंटिंग को लेकर इंडिया गठबंधन मुस्तेद है। नतीजों से पहले रविवार शाम को कांग्रेस समेत कई दलों के नेताओं ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग पहुंचकर कई मांगें रखी।विपक्षी नेताओं ने निर्वाचन आयोग के सामने पोस्टल बैलेट से संबंधित मुद्दे को उठाया और अपनी चिंता जाहिर की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि हमने आयोग के सामने 5 मांगें रखीं। जिसमें पोस्टल बैलट के रिजल्ट ईवीएम के रिजल्ट से पहले जारी किए जाएं। नियमों के तहत काउंटिंग हो, पर्यवेक्षक इन नियमों को लागू कराएं।

यह भी पढ़ें : आस्था: 22 दिनों में 5 लाख 88 हजार 790 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन

मतगणना की सीसीटीवी से मॉनिटरिंग हो और कंट्रोल यूनिट का वेरिफिकेशन हो। मशीन से जो डेटा आए उसे कन्फर्म किया जाए। ईवीएम को जब सील किया जाता है, तो उसे वेरिफाई करने के लिए काउंटिंग एजेंट होते हैं। काउंटिंग के दौरान उसे रीकन्फर्म किया जाए। इंडिया गठबंधन प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक मनु सिंघवी , डी राजा, राम गोपाल यादव, संजय यादव , नासिर हुसैन, सलमान खुर्शीद और सीताराम येचुरी शामिल थे।विपक्षी नेताओं ने एग्जिट पोल पर भी आपत्ति जताई है। एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा 2023 के विधानसभा चुनाव के जो आंकड़े एग्जिट पोल में आए थे उसके विपरित परिणाम आए। पश्चिम बंगाल में भी जो आंकड़े दिए गए थे वह नहीं मिले। हमने जमीनी तौर पर अवलोकन करके 295 सीटों का आंकड़ा दिया है। ये पोल फर्जी है।

यह भी पढ़ें : मंत्री गणेश जोशी ने लिया जागेश्वर में जागनाथ व चितई में गोल्जू देवता का आशीर्वाद

सिंघवी ने कहा कि हम गठबंधन के नेता तीसरी बार एक साथ चुनाव आयोग आए हैं। पोस्टल बैलेट चुनाव के परिणाम को बदल देती है, चुनाव आयोग का प्रावधान है की पोस्टल बैलेट की गिनती पहले की जाएगी। हमारा भी यह कहना है कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले हो उसके बाद ईवीएम की गिनती हो उसके बाद ईवीएम की गिनती हो। लेकिन पोस्टल बैलेट का परिणाम पहले घोषित हो उसके बाद ईवीएम का रिजल्ट आना चाहिए। वहीं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘हमने मतगणना प्रक्रिया के दौरान बहुत सख्त निगरानी रखने का अनुरोध किया और उन्होंने हमें संतोषजनक उत्तर दिया। हमने किसी नियम पर सवाल नहीं उठाया, लेकिन सुनिश्चित किया कि उनका पालन किया जाए और ईमानदारी से पालन किया जाए।

यह भी पढ़ें : मसूरी : भारत के पहले खगोल पर्यटन अभियान ‘‘नक्षत्र सभा’’ का उदघाटन

सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने बताया, आयोग से हमने कहा कि नियमों के तहत काउंटिंग हो, पर्यवेक्षक इन नियमों को लागू कराएं। मतगणना की सीसीटीवी से मॉनिटरिंग हो और कंट्रोल यूनिट का वेरिफिकेशन हो। मशीन से जो डेटा आए उसे कंफर्म किया जाए। येचुरी ने कहा कि ईवीएम को जब सील किया जाता है तो उसे वेरिफाई करने के लिए काउंटिंग एजेंट होते हैं, काउंटिंग के दौरान उसे रीकंफर्म किया जाए। विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल भी चुनाव आयोग पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों से मुलाकात की और उनसे 4 महत्वपूर्ण कदम उठाने की मांग की।

यह भी पढ़ें : आस्था: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में इस बार यात्रा शुरू होने के 22 दिनों में 5 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे

पहला हमने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि मतगणना प्रक्रिया में लगे हर अधिकारी को निर्धारित प्रक्रिया के विवरण से पूरी तरह परिचित होना चाहिए और सभी चुनाव आयोग प्रोटोकॉल का पूरी लगन से पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरा, मतगणना और परिणामों की घोषणा के दौरान चुनावी प्रक्रिया की सुरक्षा सुनिश्चित करना। तीसरा, चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करने के व्यवस्थित प्रयासों का संज्ञान लेना और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : चिंता: अप्रत्याशित भीड़ से पिघल रहे ग्लेशियर, नदियां हो रहीं प्रदूषित

Next Post

चिंता: उत्तराखंड में करीब एक लाख जल स्रोत सूखने के कगार पर!!

चिंता: उत्तराखंड में करीब एक लाख जल स्रोत सूखने के कगार पर!!   डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला भारत का एक खूबसूरत राज्य उत्तराखंड जिसे गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ जैसे तीर्थस्थलों के लिए प्रसिद्धी मिली है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य […]
c 1 2

यह भी पढ़े