दिल्ली एमसीडी (MCD) चुनाव के लिए भाजपा ने मेयर और डिप्टी मेयर प्रत्याशी का किया एलान, 6 जनवरी को होगा चुनाव
मुख्यधारा डेस्क
इसी महीने 6 जनवरी को दिल्ली एमसीडी के होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी मेयर और डिप्टी मेयर का एलान कर दिया है। बीजेपी ने मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता तो कमल बागड़ी को डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। रेखा गुप्ता का मुकाबला आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ऑबेरॉय से होगा। जबकि डिप्टी मेयर पद के लिए मोहम्मद इकबाल से मुकाबला है।
वहीं दूसरी ओर मेयर चुनाव से पहले निर्दलीय पार्षद गजेंद्र दराल सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। वे मुंडका से चुनाव जीते थे। दिल्ली नगर निगम के मेयर के लिए चुनाव 6 जनवरी को होना है। रेखा गुप्ता शालीमार बाग से पार्षद हैं। वे यहां से तीसरी बार पार्षद बनी हैं। वे पहले भी एमसीडी में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं। वहीं, कमलजीत पहले दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर रह चुकी हैं। गजेंद्र दराल बीजेपी के बागी के तौर पर निर्दलीय चुनाव लड़े थे। उन्होंने मुंडका से जीत के बाद दोबारा बीजेपी जॉइन कर ली।
बता दें कि 250 सीटों के दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप को 134 और भाजपा को 104 सीटें मिली थीं।