Header banner

द्वारीखाल : खेल महाकुम्भ 2022 का ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा (Mahendra Rana) ने किया डाडामण्डी में शुभारंभ

admin
1669120401644

विकासखण्ड द्वारीखाल में खेल महाकुम्भ 2022 का शुभारंभ

द्वारीखाल/मुख्यधारा

विकास खण्ड द्वारीखाल के विकास खण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ का शुभारभं खेल मैदान डाडामण्डी में प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने सरस्वती वन्दना कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। विकासखण्ड द्वारीखाल के तीन दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता डाडामण्डी खेल मैदान में आज से 24.11.2022 तक आयोजित की गई है। जिसमें ऐथेलिटिक्स कबडडी, बॉलीबॉल, बैडमिन्टन, फुटवॉल, 600मी0 दौड 60 मी0 दौड का आयोजन किया जायेगा।

आज 600 मी0 बालक एवं बलिका दौड प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रमुख महेन्द्र राणा ने किया जिसमे बलिका वर्ग में काण्डाखाल संकुल से कु0 पूजा प्रथम, जमेली संकुल से कु0 तनिषा द्वितीय, एवं सिराई संकुल से सुमिरन तृतीय स्थान पर रही।

बालक वर्ग में 600 मी0 दौड़ में सिराई संकुल से कृष्णा रावत प्रथम, डाबर संकुल से अनुज द्वितीय तथा किनसुर संकुल से सुजन तृतीय रहे।

IMG 20221122 WA0018

प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे खिलाडियं को प्रमुख द्वारा मेडल प्रशस्ति पत्र तथा प्रथम प्रतिभागी को 300 रू0 नगद, द्वितीय प्रतिभागी को 200 रू0 नकद एवं तृतीय प्रतिभागी केा 150 रू0 नगद दिये गये।

कार्यक्रम में प्रमुख Mahendra Rana ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हमारे देश में प्रतिभावान खिलाडियों की कमी नही है। केवल हमे खिलाडियो के लिए संसाधन जुटाने की अवश्यकता है प्रतिभगियो को एक ही खेल पर ध्यान देना चाहिये आज कई खिलाडी खेल प्रतियोगिता में देश ओर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है।

IMG 20221122 WA0016

अब खेल कोटे से भी नोकरी में प्रवधान रखा गया है। इस आयोजन में सभी प्रतिभागियो को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं आयोजकों का धन्यवाद।

IMG 20221122 WA0015

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकार द्वारीखाल जयकृत सिंह बिष्ट, कार्यक्रम के संयोजक क्षेत्र युव कल्याण अधिकारी संजय बिष्ट, ए0डी0ओ0पं0 जयदीप रावत, ए0डी0ओ0स0का0 हरपाल सिंह रावत, कु ज्योति ग्रा0पं0वि0अ0 प्रधान बौठा चन्द्रमोहन चौधरी रिंगवाड गॉव मुन्नी देवी बल्ली उषा देवी भलगांव प्रभाकर डोबरियाल लोषण जगमोहन देवरानी दिखेत कैलास बिष्ट क्षे0पं0स0 यसपाल सिंह रावत विभिन्न विध्यालयो से आये व्यायाम शिक्षक विकास खण्ड के अधिकारी कर्मचारी एवं डा0 दीपक देवरानी आदि उपस्थित रहे।

Next Post

ब्रेकिंग : सशक्त उत्तराखंड @25 चिंतन शिविर में CM Dhami ने अधिकारियों को दी ये नसीहत

सशक्त उत्तराखंड @25 चिंतन शिविर में CM Dhami बोले : विभागीय प्रक्रियाओं का सरलीकरण करके निकालेंगे समाधान विभागीय प्रक्रियाओं का सरलीकरण करके समाधान का रास्ता निकलना है: सीएम सीएम धामी ने किया सशक्त उत्तराखंड @25 चिंतन शिविर का शुभारंभ अधिकारियों […]
1669125907417

यह भी पढ़े