government_banner_ad कल्जीखाल: ब्लॉक स्तरीय शरद/शीतकालीन प्रतियोगिता का प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा ने किया शुभारंभ - Mukhyadhara

कल्जीखाल: ब्लॉक स्तरीय शरद/शीतकालीन प्रतियोगिता का प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा ने किया शुभारंभ

admin
k 1 11

कल्जीखाल: ब्लॉक स्तरीय शरद/शीतकालीन प्रतियोगिता का प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा ने किया शुभारंभ

कल्जीखाल/मुख्यधारा

कल्जीखाल ब्लाक के राजकीय इण्टर कालेज कांसखेत के खेल मैदान में शरद/शीतकालीन प्रतियोगति का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के सुखद सम्पन्न होने की प्रार्थना की छात्र-छात्राओं ने मंगल गायन के साथ मां सरस्वती का स्वागत गान किया। मुख्य अतिथि महेन्द्र राणा ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गई। आज रा0इ0 कालेज कांसखेत पहुॅंचनें पर जनप्रतिनिधियों गुरुजनों छात्र-छात्राओं नें गर्मजोशी से वाद्य यन्त्रों के साथ फूल मालाओं से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।

k 1 10

यह भी पढ़ें : मूल निवास और भू-कानून को 22 सितम्बर को निकाली जाएगी स्वाभिमान पदयात्रा

खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार नें अपने सम्बोधन में कहा कि खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाय तथा सभी को कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश दिये। मुख्य अतिथि महेन्द्र राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल भावना से खेला जाना चाहिए खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं खेल हमारे शरीर एवं मन को भी चुस्त दुरस्त रखता है। आज खेलों में भी छात्र-छात्रायें अपना भविष्य बना सकते है। हमारी सरकार द्वारा खिलाडियों को नौकरी में आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है। मैं उन छात्र-छात्राओं को भी संदेश देना चाहता हॅूं जो इस समय खेल प्रतियोगिता में अपना स्थान नहीं बना पाये है। वे अगली बार जोश खरोस के साथ आगामी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें। मैं सभी आयोजनकर्ताओं का धन्यावाद करता हॅू। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान आर्यन जी0पी0एस0 कल्जीखाल,द्वितीय मंयक जी0पी0एस0 बड़कोट, तृतीया सोहित जी0पी0एस0 सीरौं रहे तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सृष्टि जी0पी0एस डुंक , द्वितीय राधिका जी0 पी0 एस0 सुतारगांव, तृतीया अरोशी जी0पी0एस0 किमोली रही।

k 2

यह भी पढ़ें : NPS Vatsalya Scheme: केंद्र ने शुरू की ‘एनपीएस वात्सल्य स्कीम’, 18 साल से कम आयु के बच्चों के लिए माता-पिता इस योजना में कर सकेंगे निवेश, जानिए डिटेल

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा,सहायक विकास अधिकारी (पं0) मेघराज सिंह,युवा कल्याण अधिकारी कल्जीखाल दिनेश नेगी, खण्ड शिक्षा अधिकार संजय कुमार,प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज कांसखेत राकेश प्रजापति,जिला उपाध्यक्ष जूनियर संगठन पौड़ी प्रेम प्रकाश कुकरेती,जिला अध्यक्ष प्राथमिक संघ पौड़ी मनोज जुगरान,पूर्व खेल समन्वयक कल्जीखाल अलि भट्ट,खेल समन्यवक सुभाष चन्द्र,ब्लाक मंत्री जुनियर विपिन भट्ट,कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य आसुई सपना रावत,घण्डियाल दीपक रावत,गहड़ पूरण सिंह,अणेथ मदन सिंह भण्डारी,पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दरवान सिंह एवं अनिल,प्रधान संगठन अध्यक्ष रमेश चन्द्र शाह,ग्राम प्रधान बड़कोट नवीन कुमार,सुतारगांव सुनील,सामाजिक कार्यकर्ता दीपक असवाल,जसवीर रावत,अशोक रावत समस्त अध्यापक गण एवं छात्र-छात्रायें सम्मिलित थे।

k 3

यह भी पढ़ें : देहरादून के राजपुर कंडोली निवासी हवलदार मनीष थापा के निधन पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधेयक को मंजूरी : उत्तराखंड में हड़ताल, विरोध-प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों को निजी और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना पड़ेगा भारी

विधेयक को मंजूरी : उत्तराखंड में हड़ताल, विरोध-प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों को निजी और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना पड़ेगा भारी देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड में अब अगर किसी ने दंगा, फसाद और सरकारी संपत्तियों में तोड़फोड़ पहुंचाई तो उसे महंगा पड़ेगा। […]
p 1 31

यह भी पढ़े