Header banner

उत्तराखंड विकास के पथ पर आगे बढ़े, फिर नया आईडिया दे गए पीएम मोदी, शीतकालीन तीर्थाटन और पयर्टन की जोरदार ब्रांडिंग की

admin
IMG 20250306 WA0093
  • उत्तराखंड विकास के पथ पर आगे बढ़े, फिर नया आईडिया दे गए पीएम मोदी, शीतकालीन तीर्थाटन और पयर्टन की जोरदार ब्रांडिंग की

उत्तरकाशी/मुख्यधारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर उत्तरकाशी के हर्षिल और मुखवा पहुंचे। प्रधानमंत्री का यह दौरा उत्तराखंड के विकास और टूरिस्टों को बढ़ावा देने पर आधारित रही। पीएम मोदी ने एक बार फिर देवभूमि में अपना प्रेम जाहिर किया और उत्तराखंड तेजी के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़े, फिर नया आईडिया दे गए।

प्रधानमंत्री हर बार उत्तराखंड के दौरे के दौरान देवभूमि को कुछ न कुछ नया करने के लिए प्रोत्साहन भी करते रहे हैं। आज एक बार फिर प्रधानमंत्री देवभूमि की जनता को नया जोश जगा गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुखवा और हर्षिल से उत्तराखंड में शीतकालीन तीर्थाटन और पयर्टन की जोरदार ब्रांडिंग की है।

IMG 20250306 WA0092

प्रधानमंत्री ने तीर्थयात्रियों, पर्यटकों से लेकर कॉरपोरेट और फिल्म उद्योग तक को विंटर सीजन में उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया। उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी जिले के दौरे पर रहे। वह पहले देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह उत्‍तरकाशी के हर्षिल पहुंचे।

उन्‍होंने गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा में पूजा-अर्चना की। जिसके बाद जनसभा को संबोधित किया और दिल्‍ली लौट गए। पीएम सबसे पहले उत्तरकाशी के मुखवा पहुंचे। मुखवा को मां गंगा का मायका कहा जाता है। यहां उन्होंने मां गंगा के मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद बाइक रैली को रवाना किया।

पीएम ने यहां व्यू पॉइंट से हर्षिल घाटी देखी। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देशभर के लोगों खासकर युवाओं से सर्दियों में उत्तराखंड आने का आह्वान करते हुए कहा कि सर्दियों में जब देश के बड़े हिस्से में कोहरा होता है, तो पहाड़ों में आप धूप का आनंद ले सकते हैं। गढ़वाली में इसे ‘घाम तापो पयर्टन’ कहते हैं।

IMG 20250306 WA0020

प्रधानमंत्री ने देश के कॉरपोरेट से उत्तराखंड में विंटर टूरिज्म से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि कॉरपोरेट की मीटिंग, कांफ्रेंस, सेमिनार, एक्जीबिशन के लिए देवभूमि से अच्छी जगह नहीं हो सकती है। यहां आकर योग और आवुर्वेद के जरिए आप खुद को रिचार्ज कर सकते हैं।

इसी तरह कॉलेज, यूनिवर्सिटी, स्कूलों के नौजवान विंटर ट्रिप के लिए उत्तराखंड आ सकते हैं। हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले बीते दिनों माणा में हुए हिमस्खलन में दिवंगत लोगों के प्रति दुख: व्यक्त किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की यह भूमि, आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत प्रोत है।

पीएम बोले कि मां गंगा की कृपा से ही उन्हें दशकों तक उत्तराखंड की सेवा का सौभाग्य मिला। मां गंगा के आशीर्वाद से ही वो काशी पहुंच सांसद के रूप में काशी की सेवा कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने कहा था कि मां गंगा ने ही उन्हें काशी बुलाया है।

प्रधानमंत्री ने शीतकालीन तीर्थाटन – पर्यटन पर जोर देते हुए कहा कि इसके माध्यम से उत्तराखंड की आर्थिक सामर्थ को साकार करने में बहुत बड़ी मदद मिलेगी। पीएम ने कहा कि अभी पहाड़ों पर मार्च से जून के बीच ही ज्यादातर पर्यटन आते हैं, जबकि इसके बाद पर्यटकों की संख्या बहुत कम हो जाती है।

अभी सर्दियों के सीजन में होटल, रिजॉर्ट, होम स्टे खाली पड़े रहते हैं। ये असंतुलन साल के बड़े हिस्से में उत्तराखंड की आर्थिकी को सुस्त कर देता हैं, जबकि सच्चाई यह कि अगर देश- विदेश के लोग, सर्दियों में यहां आए तो उन्हें सच्चे अर्थ में देवभूमि की आभा के दर्शन होंगे। विंटर टूरिज्म में यहां लोगों को ट्रैकिंग, स्कीइंग जैसी एक्टिविटी का रोमांच मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धार्मिक यात्रा के लिए भी उत्तराखंड में सर्दियों का समय बेहद खास होता है। यहां इस समय कई तीर्थ स्थलों पर विशेष अनुष्ठान होते हैं।

IMG 20250306 WA0012 IMG 20250306 WA0077

यहां मुखवा गांव में ही जो अनुष्ठान किया जाता है, वो हमारी प्राचीन परंपरा का हिस्सा है, इसलिए उत्तराखंड सरकार का बारामासी पर्यटन का विजन, लोगों को दिव्य अनुभूति से जोड़ेगा। इससे यहां साल भर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। पीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए मिलकर काम कर रही है।

राज्य में चारधाम, ऑल वेदर रोड आधुनिक एक्सप्रेस वे से लेकर रेलवे और हेली सेवाओं का विस्तार हो रहा है। एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने केदारनाथ और हेमकुंडसाहिब के लिए रोपवे को मंजूरी प्रदान की है।

केदारनाथ रोपवे के जरिए आठ से नौ घंटे की पैदल यात्रा 30 मिनट में पूरी हो जाएगी। इससे बुजुर्ग, महिलाओं ओर बच्चों की यात्रा सुगम हो सकेगी। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने सीएम धामी की सराहना की।

भारत-चीन युद्ध के दौरान खाली कराए गए माणा और जादुंग बनेंगे पर्यटन स्थल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान खाली कराए गए गांवों के पुनर्वास के लिए एक अभियान शुरू किया है।

हर्षिल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 1962 में युद्ध के दौरान उत्तरकाशी जिले के दो गांवों, माणा और जादुंग, को खाली करा लिया गया था, और सरकार उन्हें प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने के लिए प्रयास कर रही है।

लोग जानते होंगे कि जब 1962 में चीन ने भारत पर हमला किया था, तब हमारे इन दो गांवों को खाली कराया गया था। लोग भूल गए हैं, लेकिन हम नहीं भूल सकते। हमने इन दोनों गांवों के पुनर्वास के लिए एक अभियान शुरू किया है और इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि “हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों को भी पर्यटन के विशेष लाभ मिलें। पहले सीमावर्ती गांवों को अंतिम गांव कहा जाता था, लेकिन हमने इस सोच को बदला। हमने कहा कि ये आखिरी नहीं, बल्कि हमारे प्रथम गांव हैं। इनके विकास के लिए ‘वाइब्रेंट विलेज’ कार्यक्रम शुरू किया गया।

इस योजना में इस क्षेत्र के 10 गांवों को भी शामिल किया गया है। पीएम मोदी ने उत्तराखंड के लोगों से कहा, “केंद्र और राज्य की हमारी सरकारें उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं।”

उन्होंने पिछले दशक में चार धाम ऑल वेदर रोड, आधुनिक एक्सप्रेसवे और राज्य में रेलवे, हवाई और हेलीकॉप्टर सेवाओं के विस्तार सहित महत्वपूर्ण प्रगति के बारे में बताया।

उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में केदारनाथ रोपवे परियोजना और हेमकुंड रोपवे परियोजना को मंजूरी दी है। पीएम मोदी ने कहा कि केदारनाथ रोपवे यात्रा के समय को 8-9 घंटे से घटाकर लगभग 30 मिनट कर देगा, जिससे खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए यात्रा अधिक सुलभ हो जाएगी।

उन्होंने जोर देकर कहा कि इन रोपवे परियोजनाओं में हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। पहाड़ियों में इको-लॉग हट्स, कन्वेंशन सेंटर और हेलीपैड इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, “टिम्मर-सैन महादेव, माणा गांव और जादुंग गांव जैसे स्थानों में पर्यटन इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर का नए सिरे से विकास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 2014 से पहले, औसतन 18 लाख तीर्थयात्री सालाना चार धाम यात्रा पर आते थे, जो अब बढ़कर लगभग 50 लाख तीर्थयात्री प्रति वर्ष हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि इस वर्ष के बजट में 50 पर्यटन स्थलों को विकसित करने और इन स्थानों पर होटलों को आधारभूत संरचना का दर्जा देने का प्रावधान शामिल है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि इस पहल से पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी और स्थानीय रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि होमस्टे बनाने वालों को मुद्रा योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा।

पीएम मोदी ने राज्य में होमस्टे को बढ़ावा देने पर उत्तराखंड सरकार के ध्यान की सराहना की। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि दशकों से इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर से वंचित गांवों में अब नए होमस्टे खुल रहे हैं, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है और स्थानीय निवासियों की आय में वृद्धि हो रही है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 4 हजार 81 करोड़ रुपए की लागत से गौरीकुंड से केदारनाथ और 27 सौ 30 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक रोपवे निर्माण की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अच्छी खबर: देहरादून में राष्ट्रपति आशियाना परिसर में विश्व स्तरीय सार्वजनिक पार्क बनेगा

देहरादून में राष्ट्रपति आशियाना परिसर में विश्व स्तरीय सार्वजनिक पार्क बनेगा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 जून 2025 को रखेंगी आधारशिला 20 जून को ही देहरादून स्थित ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना आमजन के लिये खुलेगा देहरादून/मुख्यधारा भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 जून […]
IMG 20250306 WA0042

यह भी पढ़े