Header banner

ब्रेकिंग: पंजाब के बठिंडा आर्मी स्टेशन (Bathinda Army station) में फायरिंग में 4 जवानों की मौत, रक्षा मंत्रालय ने सेना से मांगी रिपोर्ट

admin
breaking 1 4

ब्रेकिंग: पंजाब के बठिंडा आर्मी स्टेशन (Bathinda Army station) में फायरिंग में 4 जवानों की मौत, रक्षा मंत्रालय ने सेना से मांगी रिपोर्ट

मुख्यधारा डेस्क

पंजाब के बठिंडा आर्मी स्टेशन में आज सुबह फायरिंग में सेना के 4 जवानों की मौत हो गई है। फायरिंग के बाद आर्मी कैंप में हड़कंप मच गया। आर्मी ने कहा कि फायरिंग सुबह 4:35 बजे हुई। 4 मौतों के अलावा जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

पुलिस और सेना की टीमें मिलकर जांच करेंगी। अभी इस घटना को आतंकी हमला नहीं कहा जा रहा है। मरने वाले सिविलियन है या आर्मी के जवान, यह अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह भी पढें : दु:खद (Two friends killed in forest fire): उत्तराखंड में जंगल की आग ने ली दो दोस्तों की जान, दिल्ली से शादी में शामिल होने आए थे पौड़ी गढ़वाल

आर्मी चीफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के बाद पूरे मामले की आधिकारिक जानकारी देंगे। सेना ने पंजाब पुलिस के एक बड़े अधिकारी को बताया है कि यह आतंकी घटना नहीं है। फायरिंग 80 मीडियम रेजीमेंट आर्टिलरी ऑफिसर्स मेस में हुई।

कुछ दिन पहले यूनिट के गार्ड रूम से एक असाल्ट राइफल गायब हो गई थी। लगता है उसी से ये फायरिंग की गई हैं। राइफल और चलाने वाले की तलाश जारी है।

बठिंडा देश का अहम और महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठान है। बठिंडा में 10 कॉर्प्स का मुख्यालय है। यह जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमांड के अधिकार क्षेत्र में आता है। स्टेशन में बड़ी संख्या में ऑपरेशनल आर्मी यूनिट मौजूद हैं। बठिंडा मिलिट्री स्टेशन शहर से लगा है। ये पुराना और काफी बड़ा मिलिट्री स्टेशन है। पहले तो ये शहर से कुछ दूर था, लेकिन शहर में विस्तार के साथ अब मिलिट्री स्टेशन रिहायशी इलाके के नजदीक आ गया है। इस स्टेशन के बाहर अमूमन जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम रहते हैं।

यह भी पढें : खबरदार! अगर आपके यहां भी पंचायतों (Panchayats) का पैसा खर्च नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई। प्रतिनिधि व अधिकारी होंगे चिन्हित

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना के बारे में सेना से रिपोर्ट मांगी है। पंजाब सरकार ने भी बठिंडा पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। आर्मी कैंट के भीतर सैनिकों के परिवार भी रहते हैं। घटना के बाद से सेना ने सभी को घरों में रहने को कहा है। कैंट के भीतर स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

Next Post

अच्छी खबर: बागेश्वर में पहली बार आयोजित होने वाली पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप (Paragliding Championship) का शुभारंभ

अच्छी खबर: बागेश्वर में पहली बार आयोजित होने वाली पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप (Paragliding Championship) का शुभारंभ डीएम बोली मैंने भी किया था प्रयास, लेकिन हो गया फ्रैक्चर बागेश्वर/मुख्यधारा उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड और जिला प्रशासन बागेश्वर की ओर से आयोजित होने […]
b 1 1

यह भी पढ़े