ब्रेकिंग: यहां कैम्पा योजना (CAMPA scheme) में गोलमाल कर किया कारनामा, सगे संबंधियों पर मेहरबानी - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: यहां कैम्पा योजना (CAMPA scheme) में गोलमाल कर किया कारनामा, सगे संबंधियों पर मेहरबानी

admin
c 1 8

ब्रेकिंग: यहां कैम्पा योजना (CAMPA scheme) में गोलमाल कर किया कारनामा, सगे संबंधियों पर मेहरबानी

  • सम्पर्क मार्गों के अनुरक्षण सुदृढ़ीकरण और जीर्णोद्धार की आड़ में किया ठेकेदारों का उद्धार
  • विभाग के अधिकारी पर उनके चिर-परिचित सगे संबंधियों के खातों में बिना कार्यों के धनराशि डालने का आरोप
  • जिला अधिकारी को पत्र लिखकर जांच की मांग

नीरज उत्तराखंडी/मोरी

मोरी प्रखंड के गोविन्द वन्य जीव विहार एवं पार्क क्षेत्र के सांकरी रेंज अंतर्गत कैम्पा योजना के कार्यों में लीपा-पोती कर सरकारी धन को ठिकाने लगाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में ढाटमीर ग्राम पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता विदेश रावत ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।

c 2 5

जिलाधिकारी को प्रेषित शिकायती पत्र में सांकरी रेंज में तैनात रेंज अधिकारी पर कैम्पा योजना के अंतर्गत करवाये गये सम्पर्क मार्ग, वृक्षारोपण, चाल खाल आदि निर्माण कार्य धरातल पर न होने तथा धनराशि को उनके सगे-संबंधियों एवं चित परिचितों के खातों में डाल कर गबन किए जाने के गम्भीर आरोप लगाये गये हैं।

यह भी पढें : Fight between tourists and raft guide: ऋषिकेश में गंगा रिवर राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों और राफ्ट गाइड के बीच जमकर मारपीट, वीडियो

जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि सांकरी रेंज में तैनात रेंज अधिकारी के विरुद्ध इससे पूर्व भी जांच हुई थी, जिसमें रफा-दफा किया गया।

उन्होंने जिला अधिकारी से मामले की जांच करवाने तथा गोविन्द वन्य जीव विहार एवं पार्क क्षेत्र में कार्यरत दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

वहीं दूसरी ओर विगत वित्तीय वर्ष में 6 मार्च को आमंत्रित निविदा के मुताबिक गोविन्द वन्य जीव विहार एवं पार्क क्षेत्र अंतर्गत 29 पैदल एवं सम्पर्क मार्गो के जीर्णोद्धार, अनुरक्षण, सुदृढ़ीकरण पर 1 करोड़ 46 लाख 79 हजार रूपये की अनुमानित लागत खर्च किए जाने दिखाए गये हैं। निविदा के मुताबिक कार्य अवधि समाप्त हो चुकी है।

इन पैदल व सम्पर्क मार्गो की जानकारी रखने वाले स्थानीय लोग नाम न छापने की शर्त पर बताते हैं कि मार्गो के जीर्णोद्धार, अनुरक्षण एवं सुदृढ़ीकरण में भारी गोलमाल किया गया है। एक की सम्पर्क एवं पैदल मार्ग को पहले हैड से टैल, फिर टैल से हैड निर्माण कार्य दिखाकर गड़बड़ी की गई है।

यह भी पढें : बड़ी खबर : उत्तराखंड विस.अध्यक्ष रितु खंडूरी (Ritu Khanduri) के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने पुनः सही ठहराया, याचिका निरस्त होने से बर्खास्त कर्मचारियों को झटका

प्रकाशित निविदा के मुताबिक सांकरी रेंज के अंतर्गत बिनपाड़ी से हरगांव तक पैदल मार्ग का जीर्णोद्धार अनुमानित लागत 3۔96 लाख, ओसला से मोचा पुल पैदल मार्ग जीर्णोद्धार 2 .96 लाख, गोइमा खड्ड से भकौरा तक पैदल मार्ग का अनुरक्षण 2۔96,ओसला से वायाकुला दुन्दा तक पैदल मार्ग का सुदृढ़ीकरण, केदारकांठा से दुन्दा तक पैदल मार्ग का जीर्णोद्धार 6.90 लाख, जुड़ताल से वायाकुला दुन्दा तक पैदल मार्ग का जीर्णोद्धार 9.85 लाख, वायाकुला से पुष्टारा पैदल मार्ग का जीर्णोद्धार 6.90 लाख तथा पवाणी से जाजरी अम्लोचा सम्पर्क मार्ग जीर्णोद्धार 6۔90 लाख की धनराशि खर्च की गई।

सूत्रों के मुताबिक जिनका मार्च में भुगतान भी हो गया। पैदल व सम्पर्क मार्गो के जीर्णोद्धार, अनुरक्षण व सुदृढ़ीकरण के नाम पर भारी गड़बड़ झाला किया गया है एक ही रूट को आरोही व अवरोही क्रम में दिखाकर सरकार धन को ठिकाने लगाया गया है। मार्गो के जीर्णोद्धार के नाम पर ठेकेदारों का उद्धार किया गया है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: UKSSSC की 21 मई को आयोजित होगी ये भर्ती परीक्षा, पढ़ें आदेश

इस संबंध में सांकरी रेंज अधिकारी से उनका पक्ष जानने के उनके मोबाइल नंबर पर कई बार संपर्क किया गया, किंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Next Post

Kedarnath Dham: एक माह में 5 लाख तक पहुंच जाएगी केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में दर्शनार्थियों की संख्या

Kedarnath Dham: एक माह में 5 लाख तक पहुंच जाएगी केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में दर्शनार्थियों की संख्या रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि चारधाम यात्रा पिछले वर्ष की रिकाॅर्ड यात्रा में एक माह में ही 5 लाख यात्रियों […]
k 1 6

यह भी पढ़े