Header banner

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में Prisoner Campaign 15 मई से 15 जून तक

admin
111

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में Prisoner Campaign 15 मई से 15 जून तक

देहरादून/मुख्यधारा

8 मई, 2023 को उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा नाको, भारत सरकार के दिशा निर्देशित जेलों तथा अन्य क्लोज सेटिंग जिसमें नशा मुक्ति केन्द्र, नारी निकेतन इत्यादि में इन्टीग्रेटेड एस०टी०आई० एच०आई०वी० टी०बी० एवं हेपेटाइटिस कैम्पेन शुरू किये जाने हेतु स्टेट ओवरसाईट कमेटी की बैठक का आयोजन अपर परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक में कमेटी के सदस्य जिनमें गृह विभाग, एन०एच०एम० राज्य टी०बी० ऑफिसर, नेशनल वायरल हेपेटाईटिस कन्ट्रोल कार्यक्रम, सेतु साथी तथा अन्य एन०जी०ओ० के प्रतिनीधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें उत्तराखण्ड की 10 कारागारों में इस कैम्पेन को शुरू किये जाने सम्बन्धित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।

यह भी पढें : बड़ी खबर: देहरादून में 18.67 लाख के स्टांप (stamp) चोरी, DM ने दिए जांच कर कार्रवाई के निर्देश

उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, देहरादून के अपर परियोजना निदेशक डा० अजय कुमार नगरकर ने बताया किबैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2020 के तुलना में कारागार की संख्या 1006 से बढ़कर 1319 जिसमें लगभग कैदियों की संख्या 2020 की अपेक्षा में 2021 में 4,25,609 से बढ़कर 5,54,034 हो गयी है, जिसकी अधिग्रहण दर 130.2 प्रतिशत है। चूंकि इतनी अधिक संख्या होने के कारण उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस कैम्पेन का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है।

उक्त बैठक में राज्य की सभी 10 जेलों में इस कैम्पेन को आयोजित कराने हेतु प्रारम्भिक तैयारियों, संसाधनों की उपलब्धता तथा राज्य एवं जनपद स्तर पर प्रचार-प्रसार पर चर्चा की गयी।

एस०टी०आई० एच०आई०वी० टी०बी० तथा हेपेटाइटिस की जांच एवं उपचार हेतु नियुक्त किये जाने वाले पर्याप्त मानव संसाधन उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री जिनमें किटस, दवाईयां तथा अन्य सामग्री, प्रचार-प्रसार सामग्री की उपलब्धता तथा उनसे सम्बन्धित माईक्रो प्लान पर चर्चा की गयी। बैठक में यह तय किया गया है इस कैम्पेन का प्रारम्भ दिनांक 15 मई से 15 जून तक राज्य की समस्त जेलों तथा जेवेनाईल जेल, जिला डिएडिक्शन सेन्टर में किया जाना है।

यह भी पढें : स्टंट ले रहा जान : सड़कों पर स्पीड का खेल बन रहा जानलेवा। उत्तराखंड के बाइकर्स अगस्त्य चौहान (Agastya Chauhan)की दर्दनाक मौत के बाद उठे सवाल

बैठ में अपर परियोजना निदेशक डॉ0 अजय नगरकर की अध्यक्षता में राज्य क्षय नियन्त्रण अधिकारी डॉ० गरिमा पन्त, डॉ० विकास पाण्डे, एन०टी०ई०पी०एन०एच०एम०, डॉ० अंकित गुसाई, चिकित्साधिकारी, जिला कारागार, देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति प्रतिनीधियों जिनमें अनिल सती, संजय बिष्ट, सुनील सिंह,ओम प्रकाश, गगनदीप लूथरा तथा  सौरभ गुप्ता, इन्चार्ज सेतु यूनिट, उत्तराखण्ड साथी संस्थान की टीम तथा अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी एवं उक्त दिवस के अवसर पर डॉ० धन सिंह रावत,  स्वास्थ्य मंत्री , उत्तराखण्ड शासन द्वारा उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एच०आई०वी० / एड्स एवं आई०डी०यू० विषय पर बनी शॉट डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का विमोचन भी किया गया। उक्त अवसर पर आई0आर0डी०टी०, सर्वे चौक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल वर्मा, चेयरमैन यूथ रेड क्रास समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में आई०ई०सी० अनुभाग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। उक्त कार्यक्रम में डा० अजय कुमार नगरकर, अपर परियोजना निदेशक के मार्गदर्शन में उक्त कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

यह भी पढें : मिसाल: टिहरी के DM डॉ. सौरभ गहरवार (Dr. Saurabh Gaharwar) की बात ही कुछ और है, मौका मिलते ही निभाते हैं चिकित्सक का धर्म

उक्त के अतिरिक्त उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एच०आई०वी० / एड्स विषय पर बने रेडियो जिंग्लस / रेडियो स्पाट्स का प्रसारण विभिन्न कम्यूनिटी स्टेशनों में किया जा रहा है एवं बी0एस0एन0एल0, देहरादून के माध्यम से रेडियो जिंग्लस / रेडियो स्पाट्स के संदेश विभिन्न मोबाईल उपभोक्ताओं के मोबाईल नम्बर पर भेजे जा रहे है एवं एच०आई०वी० / एड्स विषय पर बने विभिन्न मैसेजेस का प्रसारण विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जा रहा है।

Next Post

Uttarakhand: वनाग्नि (Forest fire) पर काबू पाने व जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान रोकने के लिए शोध की जरूरत : संधु

Uttarakhand: वनाग्नि (Forest fire) पर काबू पाने व जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान रोकने के लिए शोध की जरूरत : संधु देहरादून/मुख्यधारा मुख्य सचिव डॉ.एस.एस. संधु ने सोमवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड कैंपा की संचालन समिति की 7वीं बैठक […]
aag

यह भी पढ़े