मायावती का बयान : अपने जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने किया बड़ा एलान, अखिलेश यादव पर भी बोला हमला - Mukhyadhara

मायावती का बयान : अपने जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने किया बड़ा एलान, अखिलेश यादव पर भी बोला हमला

admin
m 1 7

मायावती का बयान : अपने जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने किया बड़ा एलान, अखिलेश यादव पर भी बोला हमला

मुख्यधारा डेस्क

बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने जन्मदिन पर आज बड़ा एलान किया है। बता दें कि मायावती 15 जनवरी को हर साल अपना जन्मदिन मनाती हैं।

इस मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि 2024 का चुनाव बसपा अकेले ही लड़ेगी। किसी गठबंधन या पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। यानी, बसपा के INDIA गठबंधन में शामिल होने की कयासबाजी पर विराम लग गया है। उन्होंने कहा- गठबंधन से फायदा कम, नुकसान ज्यादा होता है। मायावती ने कहा, ईवीएम में काफ़ी धांधली हो रही है, इसलिए बीएसपी को नुकसान हो रहा है।

यह भी पढें : संस्कृति के संरक्षण में सहायक सिद्ध होते हैं मेले(fairs), कुमाऊं का प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले का आगाज

ईवीएम में धांधली को लेकर आवाजें उठने लगी हैं और हमें उम्मीद है कि जल्द ही ईवीएम पर रोक लगेगा, ऐसी उम्मीद है। गठबंधन को लेकर हमारा अनुभव यही रहा है कि गठबंधन से हमें नुकसान ज़्यादा होता है। इसी वजह से देश में ज़्यादातर दल बीएसपी के साथ गठबंधन करना चाहती है।

चुनाव बाद गठबंधन करने पर विचार किया जा सकता है। मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि मुफ्त राशन देकर जनता को गुलाम बनाने की साजिश की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि पिछली चार बार की रही सरकारों के दौरान हमने सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के लिए काम किया। हमारे बाद की आई सरकारें हमारी योजनाओं की नकल करके लोगों को भुलाने में लगी हैं। इसके बावजूद जातिवादी, पूंजीवादी और संकीर्ण सोच की वजह से लोगों को इन योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।

यह भी पढें : चमोली में मशरूम उत्पादन (Mushroom production) काश्तकारों के लिए साबित हो रहा संजीवनी

अखिलेश यादव पर हमला करते हुए मायावती ने कहा, विपक्ष के इंडिया गठबंधन को लेकर सपा मुखिया ने सोची समझी रणनीति के तहत गिरगिट की तरह रंग बदला है। पिछले महीने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित करने के बावजूद, ये प्रचारित किया जा रहा है कि बीएसपी प्रमुख संन्यास लेने वाली है। ये फर्ज़ी और गलत खबर है।

ईवीएम में धांधली को लेकर बीएसपी दुखी और चिंतित है। देश में आम चुनाव की घोषणा होने वाली है। बीएसपी के कार्यकर्ता चुनाव में बीएसपी को जिताकर मुझे जन्मदिन का तोहफा दे सकते हैं। बीएसपी आम चुनाव में अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढें : उत्तराखंड : पीसीएस अधिकारियों व पुलिस उपाधीक्षकों (सीओ) के तबादले (Transfers)

बसपा प्रमुख ने अपने जन्‍मदिन पर सभी लोगों को नए साल की बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि बसपा सरकार ने सभी वर्गों के लिए काम किया। बेरोजगारों, युवाओं और महिलाओं के लिए काम किया। हमारी सरकार जनहित के फैसले लेती थी।

मायावती ने कहा कि रोजगार के साधन देने के बजाय फ्री में थोड़ा सा राशन देकर लोगों को मोहताज बनाया जा रहा है जबकि हमारे कार्यकाल में अपनी सरकार के दौरान हमने वर्तमान सरकारों की तरह लोगों को मोहताज नहीं बनाया। हमने सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के साधन दिए।

यह भी पढें : किसान विजय जड़धारी ने पारंपरिक “बारहनाजा” प्रणाली का किया पुनरुद्धार

Next Post

उत्तराखंड में काबू के बाहर मानव-वन्यजीव संघर्ष (Human-Wildlife Conflict)

उत्तराखंड में काबू के बाहर मानव-वन्यजीव संघर्ष (Human-Wildlife Conflict) डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में लोगों का घरों से निकलना दूभर हो रहा है। बाघ एवं […]
s 1 10

यह भी पढ़े