Header banner

दु:खद accident: हरिद्वार से परिजन के श्राद्ध क्रियाक्रम कर लौट रहे लोगों की कार खाई में गिरी, मां-बेटे सहित तीन की मौत, एक गंभीर घायल

admin
InCollage 20220513 074940509
चंपावत। चंपावत जनपद से एक सड़क दुर्घटना (accident) की दु:खद खबर सामने आ रही है, जहां हरिद्वार से श्राद्ध क्रियाक्रम कर लौटे रहे मां-बेटे सहित तीन लोगों की जान चली गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गई। यह हादसा देर रात्रि का बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार से एक आल्टो कार UK03A7566 चंपावत के पाटी की ओर जा रही थी। जैसे ही कार पाटी से कुछ किमी. पहले देवीधुरा के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई। यह हादसा रात्रि डेढ़ बजे के करीब हुआ।
सूचना पर लोहाघाट से पुलिस, राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ एवं फायर रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची। अंधेरे में रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। टॉर्च के उजाले के सहारे काफी मशक्कत के बाद गहरी खाई से तीन मृतकों के शवों को बरामद किया गया, जबकि महिला को गंभीर चोटें आई हैं। घायल को पहले उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया गया कि ये चारों लोग अपने किसी परिजन के श्राद्ध क्रियाक्रम के लिए हरिद्वार गए हुए थे। जहां क्रियाक्रम संपन्न कराने के बाद वे अपनी कार से वापस घर लौट रहे थे।
मृतकों में ड्राइवर बसंत गहतोड़ी, देवी देवी व प्रदीप गहतोड़ी शामिल हैं, जबकि मंजू गहतोड़ी गंभीर रूप से जख्मी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख लिए हैं।
Next Post

तीर्थ यात्रियों को राहत : बाबा केदारनाथ धाम (kedarnath dham) में दर्शन करने के लिए धामी सरकार ने खत्म की 'वीआईपी व्यवस्था'

देहरादून। देश में चाहे कोई भी तीर्थ स्थल क्यों न हो, हमेशा से आम श्रद्धालुओं के लिए वीआईपी व्यवस्था परेशानी बनती रही है। ‌ इस व्यवस्था में वीआईपी लोगों के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में इंतजार करना […]
IMG 20220513 WA0003

यह भी पढ़े