government_banner_ad दु:खद : भालू के हमले में गंभीर घायल हुए चैन दास (Chain Das) ने उपचार के दौरान तोड़ा दम - Mukhyadhara

दु:खद : भालू के हमले में गंभीर घायल हुए चैन दास (Chain Das) ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

admin
IMG 20240922 WA0019

दु:खद : भालू के हमले में गंभीर घायल हुए चैन दास (Chain Das) ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

नीरज उत्तराखंडी/मोरी

विकासखण्ड के गोविन्द वन्य जीव विहार के सीमांत गांव ओसला में खेतों में काम करने गए एक युवक Chain Das पर भालू ने जानलेवा हमला बोल दिया, जिससे युवक हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर ग्रामीणों ने घायल युवक को डंडी कंडी के सहारे ढाटमीर गांव लाए। वहां से निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी लाया गया।

यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर दून रेफ़र किया गया। घायल की गम्भीरता को देखते हुए उसे महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता राजपाल रावत ने बताया
कि घटना की सूचना गोविन्द वन्य जीव विहार व पार्क प्रशासन को देने के बाद भी विभाग ने उनका सहयोग नहीं किया। वहीं एंबुलेंस उपलब्ध न होने से निजी वाहन से घायल युवक को देहरादून लाना पड़ा।

यह भी पढें: द्वारीखाल : इस गांव में गुलदार के जबड़े से खींचकर ताऊ ने बचाई सात वर्षीय बालक की जान, दहशत में ग्रामीण

जानकारी के अनुसार बीते दिवस ओसला के चैन दास पुत्र रकम दास उम्र 20 वर्ष अपने खेतों में काम करने गया। इसी बीच उस पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक को सड़क सुविधा के अभाव में ग्रामीणों द्वारा डंडी कंडी पर बैठा कर दुर्गम पगडंडी के सहारे ढाटमीर लाया गया। विडम्बना देखिए आपातकालीन सेवा एंबुलेंस उपलब्ध न होने से परिजनों को घायल युवक को निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी और फिर वहां से देहरादून लाना पड़ा।

बहरहाल, सड़क एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के चलते एक युवक की असमय हुई मौत गांव में गम एवं मातम का माहौल है।
वहीं सांकरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि मानव वन्य जीव संघर्ष को रोकने के लिए उनकी टीम प्रयासरत है। विभाग की संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है। घायल युवक के उपचार में उनकी टीम द्वारा पूरा सहयोग किया गया। मृतक के मुआवजे की प्रक्रिया जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े