शिक्षक दिवस को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी करेंगे सम्मानित
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय पुजेली खलाड़ी में प्रधानाध्यापक व गणित-विज्ञान के शिक्षक चंद्रभूषण बिजल्वाण (Chandrabhushan Bijlwan) का चयन श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान के लिए हुआ है।
बिजल्वाण को यह सम्मान शिक्षक दिवस, 5 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में देकर सम्मानित करेंगें।
चंद्रभूषण विजल्वाण (Chandrabhushan Bijlwan) को यह सम्मान गांव के गरीब छात्रों के पठन पाठन को लेकर अभिनव प्रयोगों से गाँव के होशियार प्रतिभावान दर्जनों छात्र -छात्राओं के प्रति समर्पित होकर स्कूल सहित अपने घर में भी अतिरिक्त पढ़ाई की अलख जगाने का प्रयास है।
गौरतलब है कि चंद्रभूषण बिजल्वाण (Chandrabhushan Bijlwan) आज ही नहीं पूर्व में भी उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनाली व विभिन्न विद्यलयों में तैनात थे तब भी अपने आसपास के आधा दर्जन गरीब बच्चों को अपने साथ अपने निजी व्यवस्थाओं से विद्यालय में ले जाकर पढ़ाते रहे हैं।
वहीं वर्तमान में अपने विद्यालय के लिए बाजार के आसपास के गांव से आने वाले गरीब छात्रों के लिए निजी व्यवस्था पर गाडी लगा रखी है जिसका पन्द्रह हजार प्रति माह स्वयं वहन करते हैं। साथ ही विद्यालय व घर में भी स्वयं पठन- पाठन सामग्री किताब,कापी,पेंसिल देकर अतिरिक्त समय पर अपने घर पर भी पढातें हैं। अपने छात्रों एवं शिक्षा के प्रति जागरूक छात्रो को पठन पाठन समग्री देते रहते हैं।
यही कारण है कि चंद्रभूषण विजल्वाण (Chandrabhushan Bijlwan) को छात्रों के अध्यापन के प्रति समर्पित भावना के लिए गवर्नर एवार्ड समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
चंद्रभूषण विजल्वाण (Chandrabhushan Bijlwan) की विशेष रूची छात्रों में विज्ञान
गणित, पर्यावरण संरक्षण एवं जैविक खेती के प्रति उत्साह व जागरूकता लाने की पहल करना है जिसके जरिये छात्रों
में स्थानीय उत्पादन जैसे लाल चावल, मंडुवा, चौलाई, झंगोरा, कौणी, कुलथ, स्थानीय जड़ी-बूटियों आदि कई औषधीय गुणों से भरपूर पारम्परिक फसलों व जैविक खेती के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाकर वैज्ञानिक शोध के प्रति जागरूक करना है।
चंद्रभूषण विजल्वाण (Chandrabhushan Bijlwan) को श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान के लिए चयन होने पर संगठन के विनोद रतूड़ी, मनोहर पंवार, सरस्वती देवी आदि शिक्षा विभाग के अधिकारियों, अध्यापकों ने खुशी जताकर बतौर कुशल शिक्षक उनकी सराहना की।