Header banner

मुख्यमंत्री ने किया ललित शौर्य (Lalit Shaurya) की पुस्तकों का विमोचन

admin
p 1

मुख्यमंत्री ने किया ललित शौर्य (Lalit Shaurya) की पुस्तकों का विमोचन

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास कैम्प कार्यालय में युवा साहित्यकार ललित शौर्य की पुस्तकों ’गंगा के प्रहरी’ एवं ’स्वच्छता ही सेवा’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने पुस्तकों को नदी संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता के लिए लाभदायी बताते हुए कहा कि गंगा के प्रहरी पुस्तक में कहानियों के माध्यम से नदियों के बारे में जानकारी के साथ नदियों की स्वच्छता के बारे में बताया गया है। वहीं ’स्वच्छता ही सेवा’ पुस्तक में स्वच्छता से सम्बंधित कहानियां स्वच्छता के साथ स्वच्छ भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में मददगार होगी।

यह भी पढें : Breaking : धामी कैबिनेट बैठक (Dhami cabinet meeting) में इन बिंदुओं पर लगी मुहर

इस अवसर पर  विपिन, डां. अनिल शर्मा, रजनीश कौंसवाल, आदि उपस्थित रहे।

Next Post

युगपुरुष वीर विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar)

युगपुरुष वीर विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला विनायक सावरकर का जन्म महाराष्ट्र (उस समय, &प्त३९;बॉम्बे प्रेसिडेन्सी&प्त३९;) में नासिक के निकट भागुर गाँव में हुआ था। उनकी माता का नाम राधाबाई तथा पिता का नाम दामोदर […]
y

यह भी पढ़े