देहरादून/मुख्यधारा
हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (cm)चंपावत दौरे से लौटे हैं। उस दौरान उन्होंने जिस तरह से जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी, वहां के विकास के वायदे किए, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि वे चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ सकते हैं। यह बात उन्होंने स्वयं भी स्वीकार की है कि यदि हाईकमान चाहेगा तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। इसी कड़ी में आज सीएम धामी भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में जो बातें कहीं, उन्हें भी उपचुनाव लडऩे के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। उनके इस नए कथन के बाद वे एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं।
video
आज अपने संबोधन के दौरान सीएम धामी (cm) ने कहा कि आपको सच बताऊं तो ये सीट है जो कैंट, बाइस साल मुझे भी हो गए इसमें रहते-रहते। यमुना कालोनी में मैं जिस दिन से उत्तराखंड बना, उसी दिन से रहता आया हूं। इसलिए इस विधानसभा और इसके आसपास की सभी विधानसभा क्षेत्रों से आए हुए हमारे सभी वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारीगण, वरिष्ठ आंदोलनकारी, विनोद जी, आदित्य जी, रविंद्र भाई, रोहिला भाई, अब मैं आपका नाम लेना मैं समझता हूं कि ये केवल औपचारिकता होगा…।
सीएम धामी(cm) द्वारा कैंट विधानसभा क्षेत्र के लिए इशारों-इशारों में की गई इन बातों के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। उनकी इस बातों को कैंट से उपचुनाव लडऩे के संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है। हालांकि सीएम ने यह बात किस परिपेक्ष्य में कही, यह तो सीएम ही बेहतर बता सकते हैं, किंतु इतना जरूर है कि उनके इस बात से सियासी फिजां जरूर गर्म हो गई है।
बताते चलें कि कैंट विधानसभा सीट से इस बार दिवंगत विधायक हरबंश कपूर की पत्नी सविता कपूर विधायक निर्वाचित हुई हैं।
बहरहाल, अब देखना यह होगा कि सीएम धामी (cm) किस सीट पर उपचुनाव का दांव खेलते हैं।