Header banner

देहरादून के गोविंदगढ़ में 15 झोपड़ियों में आग लगने का सीएम धामी ने लिया संज्ञान

admin
puskar singh dhami

देहरादून के गोविंदगढ़ में 15 झोपड़ियों में आग लगने का सीएम धामी ने लिया संज्ञान

  • जिलाधिकारी को यथासंभव मदद उपलब्ध कराने के दिये सीएम ने निर्देश
  • सीएम के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी ने 40 पैकेट राशन मौके पर भेजा, और भी की जाएगी मदद

देहरादून / मुख्यधारा

देहरादून के गोविंदगढ़ में स्थित बस्ती में 15 झोपड़ियों में आग लगने से नुकसान होने के मामले का मुख्यमंत्री धामी ने संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी देहरादून को पीड़ितों की यथासंभव सहायता के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज मौके पर 40 राशन के बैग भेजे जा रहे हैं। साथ ही जो भी अन्य सहायता अपेक्षित होगी जिला प्रशासन के स्तर से की जायेगी।

देहरादून के गोविंदगढ़ में एक प्लाट में बनी कई झोपड़ियों में सोमवार को आग लग गयी थी, जिससे पूरा सामान जलकर राख हो गया। इनमें 15 झोपड़ियां पूरी तरह से जल गई थी।
इस मामले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि इस घटना के पीड़ितों की यथासंभव मदद की जाए। तत्क्रम में जिलाधिकारी की ओर से गोविंदगढ़ में प्रभावित लोगों को 40 पैकेट राशन के भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा पीड़ितों की हर संभव मदद जिला प्रशासन के स्तर से की जाएगी।
Next Post

एनडीएमए के सदस्य ले. जनरल सैयद अता हसनैन ने परखीं चारधाम यात्रा की तैयारियां, बोले- अप्रत्याशित आपदाएं बन रही चुनौती : हसनैन

एनडीएमए के सदस्य ले. जनरल सैयद अता हसनैन ने परखीं चारधाम यात्रा की तैयारियां, बोले- अप्रत्याशित आपदाएं बन रही चुनौती : हसनैन एनडीएमए और यूएसडीएमए की ओर से टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन देहरादून/मुख्यधारा जलवायु परिवर्तन के चलते अप्रत्याशित आपदाएं […]
d 1 17

यह भी पढ़े