Header banner

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना : जिला उद्योग केंद्र रुद्रप्रयाग में 18 अभ्यर्थियों का ऋण स्वीकृत

admin
20200909 093653

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र के सभागार में हुए साक्षात्कार के बाद कुल 18 अभ्यर्थियों को ऋण स्वीकृत किए गए। कुल प्राप्त 32 आवेदन पत्रों में 12 आवेदक साक्षात्कार में उपस्थित नहीं हो सके, जबकि 2 आवेदन पत्र निरस्त हुए।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एच.सी. हटवाल ने बताया कि सोमवार को जिला उद्योग केंद्र भटवाडी सैंण के सभागार में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए साक्षात्कार हुए। जिसमें समिति के द्वारा कुल 72.23 लाख रुपए का ऋण स्वीकृति हेतु अनुमोदित किया गया।
उन्होंने अभी तक बैंकों को प्रेषित आवेदन पत्रों के सापेक्ष प्राप्त ऋणों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत उद्योग में पंजीकृत 85 प्राप्त आवेदनों में बैंक द्वारा 35 आवेदन स्वीकृत किए गए, जिसमें 11 आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराया गया है।

खादी बोर्ड में 141 प्राप्त आवेदन में 42 स्वीकृत में 05 तथा खादी आयोग में 20 आवेदनों में 01 को बैंक से ऋण स्वीकृति दी गई है। इसी तरह मुख्यमंत्री स्वरोजगार कार्यक्रम में कुल 215 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 164 आवेदन बैंक को भेजे गए। इनमें बैंक द्वारा 32 आवेदन स्वीकृत करते हुए 06 को ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है।

Next Post

देश के शीर्ष पदों पर काबिज हस्तियों के गृह क्षेत्र की सड़कें खोखली! इसे कहते हैं चिराग तले अंधेरा

सावधान! यमकेश्वर की इन खोखली सड़कों पर आप भी हो सकते हैं हादसे का शिकार सरकार से हादसे को न्यौता दे रही सड़कों को शीघ्र ठीक करने की मांग समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण सड़कों […]
PicsArt 09 09 11.01.54

यह भी पढ़े