Header banner

उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट(Uttarakhand Global Investors Summit) का समापन, साढ़े 3 लाख  करोड़ से अधिक के एमओयू साइन

admin
p1

उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट(Uttarakhand Global Investors Summit) का समापन, साढ़े 3 लाख  करोड़ से अधिक के एमओयू साइन

  • मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में एमओयू के ग्राउंडिंग पर सरकार का फोकस
  • 10 और  11 दिसंबर को स्कूली छात्रों और आम जानता के लिए खुला रहेगा इन्वेस्टर्स समिट का एग्जीबिशन एरिया

देहरादून/मुख्यधारा 

उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन समापन के बाद मीडिया सेंटर में सचिव मुख्यमंत्री, डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम और सचिव उद्योग डॉ विनय शंकर पांडेय ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान सचिव डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया तीन माह पूर्व शुरू हुए “डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड” अभियान में सरकार द्वारा देश के विभिन्न महानगरों समेत विदेश में भी चार रोड शो आयोजित किए गए। जिसमें आजतक 3 लाख  50 हज़ार करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किए जा चुके हैं।

यह भी पढें : पूरे विश्व के साथ ही सोशल मीडिया (social media) पर भी छाया “उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त निवेशकों द्वारा दो दिन के समिट के दौरान बेहद उत्साह दिखाया गया। समिट में 20 से अधिक देशों के ब्रांड एंबेस्टर/ प्रतिनिधि/ उद्योगपति मौजूद रहे। सचिव डॉ मीनाक्षी सुंदरम् ने बताया कि इस समिट के दौरान रू0 44 हज़ार करोड़ की ग्राउंडिंग अब तक हो चुकी है जो कि अब तक किसी भी वित्तीय वर्ष में सबसे बड़ा ग्राउंडिंग का आँकड़ा है।  सचिव डॉ. सुंदरम् ने बताया कि जो प्रोजेक्ट ग्राउंड हुए हैं उनमें मैन्यूफ़ैक्चरिंग, ऊर्जा, हॉस्पिलिटी और रियल एस्टेट के सेक्टर प्रमुख रूप से हैं। उन्होंने बताया कि बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में पहले दिन से ही सरकार का ग्राउंडिंग पर फोकस था। निवेशकों द्वारा दो दिन के समिट के दौरान बेहद उत्साह दिखाया गया।

यह भी पढें : अजब-गजब : इस कांग्रेस सांसद (Congress MP) ने छुपाया था इतना बड़ा खजाना, आयकर विभाग की छापेमारी में 300 करोड़ से अधिक नकदी देख खिसकी पैरों तले जमीन

सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में सरकार का “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” के आयोजन को लेकर जहां एक ओर निवेश पर फोकस था वहीं दूसरी ओर प्रदेश में रोज़गार सृजन भी प्राथमिकता थी, प्रदेश सरकार इस दिशा में बहद सकारात्मक दृष्टिकोण से आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार इन एमओयू की ट्रैकिंग के लिए उद्योग मित्रों की भी नियुक्ति कर रही रही है। यह उद्योग मित्र बाक़ी एमओयू की ग्राउंडिंग में निवेशकों और सरकार के बीच सेतु के रूप में कार्य करेंगे।

यह भी पढें : देहरादून आईएमए (IMA) में हुई पासिंग आउट परेड, 343 युवा अफसर जुड़ेंगे भारतीय सेना से, 29 कैडेट्स विदेशी भी रहे

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने समस्त मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी 10 और  11 दिसंबर को भी थ्त्प् में स्कूली छात्रों और आम जानता के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का एक्सीबिशन एरिया खुला रहेगा।  इस अवसर पर सूचना विभाग के विभिन्न अधिकारी मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Next Post

Health check-up camp : श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का 251 मरीजों ने उठाया लाभ

Health check-up camp: श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का 251 मरीजों ने उठाया लाभ देहरादून/मुख्यधारा श्री महंत इंदिरेश अस्पताल पटेल नगर देहरादून की ओर से मदनी नेत्र चिकित्सालय, देवबंद में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर (Health check-up camp) […]
IMG 20231210 WA0003

यह भी पढ़े