देहरादून/मुख्यधारा
आखिरकार कई दिनों की सस्पेंस आज खत्म हो गई और नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से ओम गोपाल रावत ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। अब उनके कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में भाजपा के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को कड़ी टक्कर देने की संभावनाएं जताई जा रही है। इस तरह नरेंद्रनगर विधानसभा सीट पर मामला अब दिलचस्प होने जा रहा है।
बताते चलें कि जैसे ही नरेंद्रनगर सीट पर भाजपा ने सुबोध उनियाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया, तभी से ओम गोपाल रावत नाराज चल रहे थे। उन्होंने इसके बाद भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की बात कही थी।
इसी कड़ी में या देहरादून कांग्रेस भवन में ओम गोपाल विधिवत रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस गणेश गोदियाल ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस नरेंद्रनगर से उन्हें प्रत्याशी घोषित कर सकती है। हालांकि कांग्रेस को अभी 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना शेष है। अब ओम गोपाल को टिकट मिलने का संशय तो कांग्रेस की फाइनल सूची जारी होने के बाद ही खत्म हो पाएगा, किंतु इतना तय है कि यदि कांग्रेस की ओर से ओम गोपाल रावत चुनावी जंग में उतरे तो मामला बड़ा रोमांचकारी हो सकता है।