नई दिल्ली/मुख्यधारा
उत्तराखंड से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश का नई दिल्ली में ब्रेन हेमरेज होने के कारण आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन से कांग्रेस समेत प्रदेश भर में शोक की लहर छा गई है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ राजनेता और उत्तराखण्ड में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा हृदयेश ने पिछले चार दशक से यूपी से लेकर उत्तराखंड की राजनीति में बङी भूमिका निभाई। वे एक कुशल प्रशासक, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ व संसदीय ज्ञान की जानकार थीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “ स्व० इंदिरा हृदयेश जी से मेरा परिचय दशकों पुराना रहा है। उनसे सदा मुझे बड़ी बहन जैसी आत्मीयता मिली। विधानसभा में जनहित के मुद्दे उठाने में वे सदा अग्रणी रहती थीं। मैं इस कठिन समय में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त करता हूँ।“
हृदयेश के निधन पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कई नेताओं ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है और गहरा दुख जताया है
बताया जा रहा है कि इंदिरा हृदयेश कांग्रेस संगठन की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची थी। जहां उत्तराखंड सदन में अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था। जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां आज उनका आकस्मिक निधन हो गया। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश की हुई अचानक मौत के बाद उत्तराखंड कांग्रेस को करारा झटका लगा है।