Header banner

बड़ी खबर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रंजीत रावत(ranjit rawat) ने हरीश रावत पर लगाया ये बड़ा आरोप। बताया अपनी सबसे बड़ी राजनैतिक भूल। देखें video

admin
Screenshot 20220314 143133 Samsung Internet

मुख्यधारा/देहरादून

विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस नेताओं के हारने की समीक्षा वाले बयान सामने आने लगे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रंजीत रावत (ranjit rawat) ने हरीश रावत पर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले बयान की भी हकीकत बताई।

वीडियो:-

कभी हरीश रावत के खासमखास माने जाने वाले पूर्व विधायक रंजीत सिंह रावत (ranjit rawat) ने मीडिया के समक्ष अपना पक्ष साझा किया। उन्होंने कहा कि जब हरीश रावत के हस्तक्षेप के बाद उनका रामनगर से टिकट काटा गया तो वे अपने कुछ कार्यकर्ताओं के समझाने पर सल्ट चुनाव के लिए मान गए। यह उनकी सबसे बड़ी राजनैतिक भूल थी।

कुल मिलाकर उपरोक्त वीडियो को देखकर स्पष्ट होता है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रंजीत रावत (ranjit rawat) ने वास्तुस्थिति को बताने की कोशिश की है क यदि सही रणनीति से चुनाव लड़ा जाता तो उसके परिणाम आज कुछ और होते।

बहरहाल, कांग्रेस को अब हार के कारणों की समीक्षा करने के बाद अब नए सिरे से पार्टी को खड़ा करने की बड़ी चुनौती होगी।

Next Post

बड़ी खबर: वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत (banshidhar bhagat) को बनाया प्रोटेम स्पीकर

मुख्यधारा/देहरादून देहरादून से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत (banshidhar bhagat) को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बंशीधर भगत (banshidhar bhagat) को […]
08 e

यह भी पढ़े