समीक्षा बैठक : एनडीए की सरकार बनने से पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज, कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर, उत्तराखंड से भी पार्टी के नेता पहुंचे
मुख्यधारा डेस्क
रविवार, 9 जून को केंद्र में भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। नरेंद्र मोदी कल प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह से पहले पीएम मोदी अपने एनडीए घटक दलों के साथ बैठक कर चर्चा कर चुके हैं।
शुक्रवार को आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को नेता भी चुना जा चुका है। बैठक के बाद एनडीए के नेता मोदी की अगुवाई में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे। सभी ने सरकार बनाने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को समर्थन पत्र सौंपा।
राष्ट्रपति ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया। इस मौके पर मोदी ने कहा कि 18वीं लोकसभा नई ऊर्जा और कुछ कर गुजरने वाली लोकसभा रहेगी। मोदी 9 जून को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
यह भी पढ़ें : फूड सेफ्टी कनेक्ट एप पर करें मिलावटखोरी से जुड़ी शिकायत
एनडीए की सरकार बनाने की तैयारियों के बीच कांग्रेस पार्टी भी आज राजधानी दिल्ली में अपने नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात करने जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में दिल्ली की अशोक होटल में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी। इसमें सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।
इस बैठक में कांग्रेस कुछ बड़े फैसले भी ले कर सकती है। पार्टी के अंदर एक वर्ग चाहता है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा में पार्टी और विपक्ष के नेता का पद संभालें। यह मुद्दा कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में उठाए जाने की संभावना है।
बैठक दोपहर 11 से शुरू होगी। मीटिंग में हारी गई सीटों की समीक्षा होगी, इसके लिए सभी प्रदेश अध्यक्षों को भी मीटिंग में बुलाया गया है। चुनावों की समीक्षा के बाद आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीटिंग की जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भट्ट ने दी बधाई और शुभ कामनाएं
5:30 बजे कांग्रेस के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में होगी। शाम सात बजे होटल अशोका में डिनर होगा। वहीं उत्तराखंड में लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट हार गई।
आखिर क्या कारण है कि उत्तराखंड में कांग्रेस को लगातार बीजेपी से मात खानी पड़ रही है। इन्हीं तमाम मसलों पर चर्चा के लिए आज को उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत सीडब्ल्यूसी के तमाम सदस्यों को दिल्ली में होने वाली हाईकमान की विशेष बैठक के लिए बुलाया गया है।
बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान की इस बैठक में उत्तराखंड में कांग्रेस की पांचों सीटों पर हारने के कारणों की समीक्षा की जाएगी। वहीं समाजवादी पार्टी की भी बैठक होनी है। इसमें पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने नए सांसदों से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 2019 की अपेक्षा इस बार कांग्रेस की सीटों की संख्या 52 से बढ़कर 99 हो गई है। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक को 234 सीटें मिली हैं। इस लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 240 सीटें जीतीं, जो 2019 की 303 सीटों से काफी कम हैं। वहीं, भाजपा नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 292 सीटें जीती हैं।