Header banner

ब्रेकिंग : आज 999 पहुंचा कोरोना आंकड़ा। 6863 लोगों को रिपोर्ट का इंतजार

admin
COVID update

मुख्यधारा ब्यूरो
देहरादून। आज कोरोना मरीजों का आंकड़ा उत्तराखंड में 999 पर जा पहुंचा है। हालांकि इनमें से 243 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस प्रकार अब प्रदेश में 746 एक्टिव मामले विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
आज दोपहर दो बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज विभिन्न जिलों से कुल 41 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। आज पाए गए मामलों में सर्वाधिक 25 मामले देहरादून जनपद से आए हैं। इसके अलावा 11 लोगों की टिहरी जिले से पॉजीटिव रिपोर्ट आई है।
तीन लोग चमोली जिले के संपर्क पाए गए हैं और एक व्यक्ति हरिद्वार से सामने आया है। इसके अलावा प्राइवेट लैब में भी एक व्यक्तिज की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
अब तक प्रदेश में सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लोग प्रदेश से माइग्रेट हो चुके हैं। आज प्रदेश में 21 मरीज स्वस्थ हुए। इसके अलावा आज 1268 लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए। अब तक कुल 24262 लोगों के सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि अभी भी 6863 लोगों को अपनी रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 24.32 प्रतिशत है।
उत्तराखंड में सातवें कोरोना संक्रमित की मौत
लोहाघाट के निकटवर्ती गांव निवासी कोरोना संक्रमित युवक ने मंगलवार तड़के हल्द्वानी के एसटीएच के आईसीयू में दम तोड़ दिया है। चम्पावत जिले में कोरोना से पहली मौत है। हालांकि अभी तक सभी संक्रमित लोगों की मौत को हैल्थ बुलेटि में विभिन्न बीमारियों के चलते होना बताया गया है।

999

Next Post

कोरोना उत्तराखंड : प्रदेश में आज 85 पॉजीटिव। अब कुल 1043

जगदंबा कोठारी देहरादून।  आज प्रदेश में कुल 85 कोरोना संक्रमित मामले पाए गए हैं। इस प्रकार अब कुल आंकड़े 1043 हो गए हैं। अब तक प्रदेश में 252 लोग ठीक हो चुके हैं। सायं आठ बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार […]
covid mu

यह भी पढ़े