Header banner

ब्रेकिंग: भाजपा सांसद और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण (Brij Bhushan Sharan) सिंह को कोर्ट ने दी जमानत

admin
breaking 1 1

ब्रेकिंग: भाजपा सांसद और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण (Brij Bhushan Sharan) सिंह को कोर्ट ने दी जमानत

पहलवानों का यौन उत्पीड़न मामला: भाजपा सांसद और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को कोर्ट ने दी जमानत

मुख्यधारा डेस्क

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में जमानत मिल गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होकर बृजभूषण शरण सिंह ने जमानत अर्जी दाखिल की थी। सुनवाई के दौरान अदालत ने कुछ शर्तों के साथ उन्हें जमानत दी है। अदालत ने बृजभूषण शरण सिंह को सशर्त जमानत दी है।

कोर्ट ने कहा है कि उन्हें बगैर इजाजत देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी। साथ ही उन्हें बेल दिए जाने के साथ-साथ सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कोर्ट ने कहा है कि इन सभी शर्तों को कड़ाई से पालन किया जाए।

यह भी पढें : Chamoli accident: चमोली हादसे में हताहत लोगों के परिजनों से मिलकर भावुक हुए सीएम धामी, बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

राउज एवेन्य कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह 25 हजार रुपए के निजी मुचलके के साथ यह जमानत दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह पर 6 महिला पहलवानों और एक नाबालिग पहलवान ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

सिंह के खिलाफ जांच और पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन भी चला था। केंद्र सरकार से इस मामले की जांच कराने और सजा दिलाने की मांग की गई थी। दिल्ली पुलिस ने पहसवानों की मांग पर केस दर्ज किया था।

यह भी पढें : electrocution in chamoli: उत्तराखंड के चमोली में दर्दनाक हादसा, करंट फैलने से 15 लोगों की मौत, 7 घायल, सीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, मृतक आश्रितों को मिलेंगे 5-5 लाख

यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद चर्चा में आए बृजभूषण शरण सिंह पहली बार इस मामले में दिल्ली की एक अदालत में 18 जुलाई को पेश हुए थे और इस मामले में जमानत का अनुरोध किया। कई पदक विजेता पहलवानों और विपक्षी नेताओं के विरोध के बावजूद बृजभूषण सिंह को कभी गिरफ्तार नहीं किया गया।

बता दें कि इससे पहले अदालत ने बृजभूषण की याचिका पर गुरुवार सुबह फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने फैसले का समय शाम 4 बजे का रखा था।

यह भी पढें : उत्तराखंड में व्यापार और मेलों की परंपरा (tradition of fairs)

Next Post

एम्स ऋषिकेश: करंट फैलने से चमोली (Chamoli) में हुए दर्दनाक हादसे के 6 घायलों में से दो की स्थिति गंभीर

एम्स ऋषिकेश: करंट फैलने से चमोली (Chamoli) में हुए दर्दनाक हादसे के 6 घायलों में से दो की स्थिति गंभीर ऋषिकेश/मुख्यधार करंट फैलने से चमोली में हुए दर्दनाक हादसे के 6 घायलों में से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई […]
aaa 1

यह भी पढ़े