अच्छी खबर: टिहरी, पौड़ी उत्तरकाशी व अल्मोड़ा जिलों में बढेगा फसली ऋण (Crop loans) : डॉ. धनसिंह रावत - Mukhyadhara

अच्छी खबर: टिहरी, पौड़ी उत्तरकाशी व अल्मोड़ा जिलों में बढेगा फसली ऋण (Crop loans) : डॉ. धनसिंह रावत

admin
IMG 20230311 WA0014

किसानों को फसली ऋण (Crop loans) देने में अधिकारी तेजी लाएं : डॉ. धनसिंह रावत

देहरादून/मुख्यधारा

सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज शनिवार को राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना मुख्यालय राजपुर रोड देहरादून में कॉपरेटिव विभाग और नाबार्ड के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि, बैंकों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी बनाएंगे। इसके लिए महाप्रबंधको से सुझाव मांगे गए हैं।

यह भी पढें : बड़ी खबर: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने पिता पर यौन शोषण समेत कई आरोप लगाए, दर्द किया बयां

सहकारिता मंत्री डॉ रावत ने निर्देश दिए कि टिहरी, पौड़ी उत्तरकाशी, अल्मोड़ा जिलों में फसली ऋण बढ़ाया जाए। ज्यादा से ज्यादा किसानों को फसली ऋण दिया जाये। सहकारी बैंकों के जीएम भी फसली ऋण दें।

किसानों को बीज, खाद, उर्वरक कीटनाशक, कृषि यंत्र आदि खरीदने के लिए सहकारी बैंकों के माध्यम से अल्पकालीन व दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराया जाता है। सहकारी बैंक व एम पैक्स से दिए जाने वाले फसली ऋण वर्ष भर में दो बार दिया जाता है। यह ऋण समय पर चुकाने पर ब्याज नहीं देना होता। फसली ऋण देने में गति लाने के लिए अफसरों को निर्देश दिए गए।

यह भी पढें : Dhami government’s budget session in Gairsain: धामी सरकार का गैरसैंण में 13 मार्च से होगा पहला बजट सत्र, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी हुए रवाना

उन्होंने कहा कि पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार सहित अन्य जिलों में बैंकों की एटीएम वैन को खड़ी न रख कर इसको ज्यादा से ज्यादा चलाये, ताकि ग्राहकों को सुविधा मिल सकें। एटीएम की वैन की लोग बुक की एंट्री कर निबंधक कार्यालय में भेजी जाए। किसी बैंक को और एटीएम वैन चाहिए तो नाबार्ड से ले सकते हैं।

डॉ रावत ने कहा कि जिलों डीसीबी वित्तीय साक्षरता कैम्प 602 हो गए हैं। 31 मार्च तक 1400 कैम्प किये जायें।

यह भी पढें : बड़ी खबर : उत्तराखंड में अब ये भर्ती परीक्षा हुई निरस्त (recruitment exam has been canceled), अप्रैल में दोबारा जारी होगा विज्ञापन

उन्होंने समितियों और बैंक की ऋण रिकवरी में तेजी लाने के निर्देश दिए। तथा सभी जनपदों के बैंकों के महाप्रबंधक और जिला सहायक निबंधक से 1-1 जनपद की रिकवरी के बारे में जानकारी ली।

सचिव सहकारिता डॉ बीवीआरसी पुरषोत्तम ने कहा कि सभी जीएम, एआर को निर्देश दिए कि हर एम पैक्स में सीएसी और जन औषधि केंद्र होने अनिवार्य है।

नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक वीके बिष्ट ने कहा कि सभी को-ऑपरेटिव बैंक जिलों में 3-3 विशेषज्ञ निदेशकों की नियुक्तियां कर ले। 14 मार्च को होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक की बैठक में इस मामले को रखा जाएगा। मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड ने सहकारिता के अधिकारियों से यह भी कहा कि सहकारिता की इन्फ्राट्रक्चर बनाने में नाबार्ड मदद कर सकता है।

इस मौके पर कोऑपरेटिव विभाग के उच्च अधिकारी देहरादून जनपद के जीएम, एआर तथा अन्य जनपदों के अधिकारी ऑनलाइन मीटिंग से जुड़ें।

 

यह भी पढें : कार्रवाई: उत्तराखंड में इस योजना का गलत तरीके से ले रहे थे लाभ, अब झेलेंगे मुकदमा, विभागीय अधिकारी भी नपेंगे (Nanda-Gaura)

 

यह भी पढें : Alert: देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस तेजी के साथ पसार रहा पैर, 2 मरीजों की मौत, कोविड जैसे ही लक्षण, जानिए कैसे फैलता है और बचाव

Next Post

श्री झण्डेजी (Jhandeji) आरोहण को तैयार : रविवार दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच होगी श्री झण्डे जी के आरोहण की प्रक्रिया

श्री झण्डेजी (Jhandeji) आरोहण को तैयार : रविवार दोपहर 2ः 00 बजे से 4ः00 बजे के बीच होगी श्री झण्डे जी के आरोहण की प्रक्रिया इस साल भव्य स्वरूप में आयोजित होगा श्री झण्डा जी मेला, भारी संख्या में पहुंची […]
IMG 20230311 WA0023

यह भी पढ़े