देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने दक्ष डैश बोर्ड (Daksh Dash Board) पर शैक्षिक सत्र 2022-23 के अप्रैल और मई माह की मासिक परीक्षा के परिणाम जारी किए हैं।
शैक्षिक सत्र 2022-23 की अब तक सम्पन्न दो मासिक परीक्षाओं का परिणाम महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने जारी किया।
अप्रैल माह के परिणामों में टिहरी जनपद का परिणाम उत्कृष्ट रहा तथा ऊधमसिंहनगर का परिणाम न्यून रहा, जबकि मई माह में बागेश्वर जनपद शीर्ष पर रहा तथा जनपद चमोली का प्रदर्शन न्यून रहा है।
बताते चलें कि दक्ष डैश बोर्ड (Daksh Dash Board) न केवल छात्र-छात्राओं की उपलब्धि के आधार पर विद्यालयों व शिक्षकों की रेटिंग करता है, बल्कि उपशिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा), जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) तथा मुख्य शिक्षा अधिकारियों की भी रेटिंग करता है।
इस प्रकार यह प्रत्येक माह उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग के शिक्षकों तथा जनपद स्तर तक के अधिकारियों का रिपोर्ट कार्ड जारी करता है।
मासिक परीक्षा के राज्य समन्वयक, डॉ0 अंकित जोशी ने बताया कि एजुकेशन पोर्टल पर दक्ष डैश बोर्ड (Daksh Dash Board) पर मासिक परीक्षा के परिणामों के विश्लेषण को देखा जा सकता है तथा छात्र-छात्राओं की उपलब्धि के आधार पर प्रत्येक शिक्षक को रेट किया गया है।
ये रहा विभागीय अधिकारियों का प्रदर्शन :-